उज्जैन। इंदौर के एमवाय के बाद अब उज्जैन के एक निजी अस्पताल में महिला के शव के साथ बर्बरता का मामला सामने आया हैं. अस्पताल प्रबंधन की लापवाही के चलते शव के पैर को चूहों ने कुतर दिया. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की सफाई देते हुए कहा कि उनके अस्पताल में शव रखने की व्यवस्था नहीं है. पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल नागदा नीवासी महिला ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली थी. उसे इलाज के लिए उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को मृतका के दाहिने पैर की एड़ी के पास चमड़ी कुतरी देख परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल में चूहे ने चमड़ी कुतर डाली. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही में सफाई पेश करते हुए बताया कि उनके अस्पताल में शव रखने की व्यवस्था नहीं है.
मामले में तुरंत थाना माधव नगर के अधिकारी अलर्ट हुए और महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकत्सालय लाया गया. इस मामले में पोस्टमार्टम कराने गई सब इंस्पेक्टर मालती गोयल ने बताया कि एड़ी के पास चमड़ी के कुतरने का निशान था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि घाव कैसे हुआ था.
वहीं इस मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को शव की देखभाल करनी चाहिए जब तक परिजनों को बॉडी सौंप नहीं दी जाती. उसके पहले उसकी सुरक्षा की जानी चाहिए. पूरे मामले की जांच कर रहे है. अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई या आपराधिक प्रकरण पाया गया तो कार्रवाई होगी.