उज्जैन। लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे लोगों के लिए केन्द्र सरकार ने एंटरटेनमेंट के लिए 80 के दशक का मशहुर टीवी धारावाहिक रामायण का प्रसारण एक बार फिर आज से शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश के उज्जैन, देवास में दूरदर्शन पर रामायण शुरू होते ही पहले जैसा क्रेज दिखा. वहीं उज्जैन में कई लोग टीवी के सामने राम-सीता के किरदारों का आरती उतारते भी दिखे.
मध्यप्रदेश में आज सुबह धारावाहिक शुरू होते ही एक बार फिर पहले जैसा नजारा दिखा. कई परिवारों के बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे रामायण में राम और सीता का किरदार निभा रहे अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया का आरती उतारते नजर आए.
वहीं देवास में बुजुर्गों के साथ वे बच्चे भी रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण का एपिसोड देखते नजर आए. जिन्होंने कभी भी नहीं देखा था. रामयण का प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर आज सुबह 9 बजे से प्रसारण शुरू हो गया है. इसका दूसरा एपिसोड आज रात 9 बजे से इसी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
गौरतलब है कि सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी की लोगों की मांग पर 28 मार्च से रामायण का प्रसारण फिर से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू किया जाएगा. बता दें कि रामानंद सागर कृत रामायण का प्रसारण साल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था.