उज्जैन। महात्मा गांधी की150वीं वर्षगांठ पूरा देश मना रहा है. उज्जैन शहर में महात्मा गांधी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं नगर निगम उज्जैन स्वच्छता मिशन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक, और मासाहार पर प्रतिबंधित को लेकर एक विशाल रैली निकाली गई.
इस दौरान बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लाल किले से कहा था कि बापू की जयंती पूरे देश से हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. जबकि देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक, और मासाहार पर प्रतिबंधित जैसी बाते पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कही थी. जबकि वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा.
विधायक जैन ने कहा कि देश के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि वे उज्जैन की जनता से अपील करते हैं कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. जिससे हम पीएम मोदी के सपने को साकार कर सके.