ETV Bharat / state

उज्जैन: सवर्णों ने दलितों का हुक्का- पानी किया बंद, पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

उज्जैन में झालडा थाना के कुण्डीखेड़ा गांव में दलित को घोड़े पर बैठाकर गांव बारात निकलना महंगा पड़ गया, सवर्णों ने दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया.

ujjain
author img

By

Published : May 23, 2019, 12:40 AM IST

उज्जैन। एक दलित दूल्हे को घोड़े पर बैठकर गांव में बारात निकलना महंगा पड़ गया, गांव के सवर्णों ने दंबगाई दिखाते हुए दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया. सवर्ण यही नहीं थमे, उन्होंने गांव के अजा वर्ग के लोगों को कुएं से पानी भरने, आटा-चक्की पर अनाज नहीं पिसने आदि पर पांबंदी लगा दि है, साथ ही महिलाओं को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया जा रहा है.

दलित परिवारों को किया जा रहा है अपमानित

दुले सिंह का कहना है कि पुलिस की अभिरक्षा में कब तक रहेंगे. उन्होंने पीने के पानी तक पर प्रतिबंध लगा दिया है और गांव में अनाज भी नहीं पीसा सकते हैं. दुकानों पर सामन भी लेना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि हमारे समाज के लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए है. ऐसे में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. हालांकि पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा बैल तैनात किये है लेकिन प्रशासन ने गांव में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है.

गौरतलब है कि दो महीने पहले ही महिदपुर क्षेत्र में दलित की बरात निकालने को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने कई बार बारात पर हमला भी किया था. जहां दबंगों ने अजा वर्ग के दूल्हा बने मामा-भांजे को घोड़ी पर सवार नहीं होने का फरमान जारी कर दिया था. जिसके बाद दुल्हे के भाई ने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से पूरे मामले से अवगत करवाया था. वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने झारड़ा, राघवी एवं महिदपुर पुलिस थाना के बल को गांव भेज कर अजा वर्ग के दुल्हों को बकायदा घोड़ी पर बैठा कर उनकी वरनिकासी करवाई थी.

उज्जैन। एक दलित दूल्हे को घोड़े पर बैठकर गांव में बारात निकलना महंगा पड़ गया, गांव के सवर्णों ने दंबगाई दिखाते हुए दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया. सवर्ण यही नहीं थमे, उन्होंने गांव के अजा वर्ग के लोगों को कुएं से पानी भरने, आटा-चक्की पर अनाज नहीं पिसने आदि पर पांबंदी लगा दि है, साथ ही महिलाओं को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया जा रहा है.

दलित परिवारों को किया जा रहा है अपमानित

दुले सिंह का कहना है कि पुलिस की अभिरक्षा में कब तक रहेंगे. उन्होंने पीने के पानी तक पर प्रतिबंध लगा दिया है और गांव में अनाज भी नहीं पीसा सकते हैं. दुकानों पर सामन भी लेना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि हमारे समाज के लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए है. ऐसे में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. हालांकि पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा बैल तैनात किये है लेकिन प्रशासन ने गांव में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है.

गौरतलब है कि दो महीने पहले ही महिदपुर क्षेत्र में दलित की बरात निकालने को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने कई बार बारात पर हमला भी किया था. जहां दबंगों ने अजा वर्ग के दूल्हा बने मामा-भांजे को घोड़ी पर सवार नहीं होने का फरमान जारी कर दिया था. जिसके बाद दुल्हे के भाई ने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से पूरे मामले से अवगत करवाया था. वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने झारड़ा, राघवी एवं महिदपुर पुलिस थाना के बल को गांव भेज कर अजा वर्ग के दुल्हों को बकायदा घोड़ी पर बैठा कर उनकी वरनिकासी करवाई थी.

Intro:उज्जैन जिले के गाव कुण्डीखेडा मे दलित बारात कारण हुक्कापानी बंद वही दबगो की दबगाई
Body:


उज्जैन के झालडा थाना के ग्राम कुण्डीखेड़ा में दलित को घोड़े पर बैठाकर गांव में बारात निकलना मॅहगा पड़ गया | राजपूत समाज ने दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया | गांव के अजा वर्ग के लोगों को कुएं से पानी भरने, आटा चक्की पर अजा वर्ग के लोगों का अनाज नहीं पिसने अजा वर्ग की महिला को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की शिकायत अजा वर्ग के लोगों ने कोठी पहुंचकर जिला कलेक्टर को आवेदन देकर की है
Conclusion:
उज्जैन के महिदपुर क्षेत्र में दलित की बरात निकालने को लेकर स्वर्ण समाज के लोगो ने कई बार बारात पर हमला भी किया है | दो माह पहले ही उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के हस्तक्षेप के बाद महिदपुर तहसील के ग्राम गेलाखेड़ी में अजा वर्ग के एक दुल्हे को पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में घोड़े पर बैठा कर उसका बाना (जुलूस) निकाला गया था, यहाँ दबंगों ने अजा वर्ग के दूल्हा बने मामा भानजे को घोड़ी पर सवार नहीं होने का फरमान जारी कर दिया था | दुल्हे के भाई ने सीधे पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से सम्पर्क कर पूरे मामले से अवगत करवाया था | मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कप्तान ने झारड़ा, राघवी एवं महिदपुर पुलिस थाना के बल को गाँव भेज कर अजा वर्ग के दुल्हों को बकायदा घोड़ी पर बैठा कर उनकी वरनिकासी करवाई थी | अब अजा वर्ग को परेशान करने का मामला एक बार फिर से महिदपुर क्षेत्र के कुण्डीखेड़ा ग्राम से आया है | यह के राजपूत भाटी समाज ने दलित की बारात घोड़ी पर निकलने के बाद पुरे गांव के दलितों का हुक्का पानी बंद कर दिया है जिससे परशान गांव के करीब 200 लोग उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे गांव के दलित दुलेसिंग का कहना हे कि पुलिस की अभिरक्षा में हम कब तक रहेंगे उन्हने हमें पीने के पानी तक पर प्रतिबंद लगा दिया है और गांव में हम अनाज भी नहीं पीसा सकते है दुकानों पर सामन भी लेना मुश्किल हो गया है ऐसे में यदि कार्यवाही नहीं हुई तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा | हलाकि पुलिस प्रशाशन ने गांव में 1 चार का गार्ड लगाया है लेकिन प्रशाशन से गांव में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है |


विजुल :- उज्जैन घट्टीया दलितो पर अत्याचार

बाइट----दुलेसिंह सूर्यवंशी भीम आर्मी

बाइट---दरयाव बाई , ग्रामीण महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.