उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए और एकता का संदेश देने के लिए देशवासियों से 5 अप्रैल रात को 9 बजे घर की बालकनी में दीया, या टॉर्च जलाने का आग्रह किया था. इसी कड़ी में उज्जैन वासियों ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं शहर में दीया बनाने वाले राजेश प्रजापति ने मुफ्त में दिए बांटे.
उज्जैन में रविवार रात 9:00 बजे नगरवासी प्रधानमंत्री के आह्वान पर दिए जलाएंगे, वहीं आज जो योग बने रहे हैं उनमें घर की दहलीज पर दीपक जलाने की परंपरा है. साथ ही रविवार के दिन में मदन द्वादशी और रात 9:00 के पहले त्रयोदशी तिथि लग जाएगी.
वहीं पीएम मोदी के दीपक जलाने की अपील को कुछ लोग विज्ञान से जोड़ रहें हैं. राजेश प्रजापति का मानना है कि आज रात 9:00 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर दिए जलाएं जाएंगे, और जो दीपावली पर दिए बचे हुए थे उनको फ्री में बांटा जाएगा. ताकि लोग घरों में दीपक जलाएं.