उज्जैन। उज्जैन जिले में गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. नागदा नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में इस अभियान के तहत 16 से 30 अगस्त तक जन जागरूकता और सफाई को लेकर अभियान जारी है. जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिक कार्यालय के प्रांगण में अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ ली.
इस दौरान नपा इंजीनियर आबिद अली स्वछता सर्वेक्षण 2021 नोडल अधिकारी अजित तिवारी, शाहिद मिर्जा, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, मनोज सिह पंवार, जितेंद्र सिंह पटेल, संगीता बैरागी, कुशल धौलपुरे, सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत शपथ ली गई.
नागदा नगर के समस्त वार्डों में भी गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शपथ ली गई. नगर में विभिन्न स्थानों में व्यक्तिगत शौचालयों के उपयोग करने और साफ रखने रख रखाव के लिए प्रेरित किया गया और समझाईश दी गई. साथ ही अभियान के अंतर्गत कचरे के ढेर वार्ड से हटवाए गए.