उज्जैन। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ एक व्यक्ति मारपीट कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवती बाजार में खरीददारी करने घर से निकली थी उसी बीच एक मनचले युवक ने युवती से छेड़छाड़ की. इसी के चलते मौके पर ही युवक की पिटाई कर दी गई. युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक को जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा, उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. हालांकि मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है.
इस मामले में अभी तक पुलिस को युवती के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि युवती के परिजन मामले की शिकायत नहीं कराना चाहते है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि यदि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.