ETV Bharat / state

केरल में हुई हथिनी की हत्या का उज्जैन में विरोध, महावत ने हत्यारों को सजा देने की बाबा महाकाल से लगाई गुहार

केरल में हथिनी की हत्या के बाद इसका विरोध उज्जैन में भी शुरु हो गया है. आज एक महावत अपनी पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचा और वहां उन्होंने हथिनी के हत्यारों को सजा देने की गुहार बाबा महाकाल से लगाई है.

Protest against Hathini's murder in Ujjain
हथिनी की हत्या का उज्जैन में विरोध
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:41 PM IST

उज्जैन। केरल में हथिनी की अमानवीय तरीके से हुई हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है और इसकी आग अब उज्जैन में भी दिखाई दे रही है, दरअसल आज एक महावत अपनी पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचा और वहां उन्होंने हथिनी के हत्यारों को सजा देने की गुहार बाबा महाकाल से लगाई है.

केरल के मलप्पुरम में हथिनी को अनानास में विस्फोटक खिलाकर हत्या करने के मामले ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है. हथिनी की हत्या का विरोध उज्जैन में भी दिखाई दे रहा है. उज्जैन धार्मिक नगरी है, धर्म के लिहाज से यहां भी हाथी और हथिनी आमतौर पर देखे जा सकते हैं. शुक्रवार को महाकाल मंदिर के बाहर एक महावत अपनी हथिनी को लेकर बाबा महाकाल से प्रार्थना करने पहुंचा. विजयलक्ष्मी नाम की हथिनी ने सूंड उठाकर बाबा को नमन किया. वहीं बबलू गुरु नाम के महावत ने बाबा के सामने सिर झुका कर प्रार्थना की और कहा कि बाबा महाकाल केरल में हथनी की हत्या करने वालों को सद्बुद्धि दो और दंड दो.

बता दें केरल के साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हाथिनी की मौत हो गई थी. गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से हथिनी का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बाद में हथिनी की मौत हो गई. ये घटना तब सामने आई जब मलप्पुरम जिले के एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर भीषण मौत का विवरण सुनाया.

उज्जैन। केरल में हथिनी की अमानवीय तरीके से हुई हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है और इसकी आग अब उज्जैन में भी दिखाई दे रही है, दरअसल आज एक महावत अपनी पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचा और वहां उन्होंने हथिनी के हत्यारों को सजा देने की गुहार बाबा महाकाल से लगाई है.

केरल के मलप्पुरम में हथिनी को अनानास में विस्फोटक खिलाकर हत्या करने के मामले ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है. हथिनी की हत्या का विरोध उज्जैन में भी दिखाई दे रहा है. उज्जैन धार्मिक नगरी है, धर्म के लिहाज से यहां भी हाथी और हथिनी आमतौर पर देखे जा सकते हैं. शुक्रवार को महाकाल मंदिर के बाहर एक महावत अपनी हथिनी को लेकर बाबा महाकाल से प्रार्थना करने पहुंचा. विजयलक्ष्मी नाम की हथिनी ने सूंड उठाकर बाबा को नमन किया. वहीं बबलू गुरु नाम के महावत ने बाबा के सामने सिर झुका कर प्रार्थना की और कहा कि बाबा महाकाल केरल में हथनी की हत्या करने वालों को सद्बुद्धि दो और दंड दो.

बता दें केरल के साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हाथिनी की मौत हो गई थी. गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से हथिनी का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बाद में हथिनी की मौत हो गई. ये घटना तब सामने आई जब मलप्पुरम जिले के एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर भीषण मौत का विवरण सुनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.