उज्जैन। सीएम हेल्पलाईन पर इन दिनों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. तराना एवं महिदपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कलेक्टर के बार-बार समझाईश देने पर भी सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है. दोनों संस्थानों की एल-1 एवं एल-4 पर 50 से अधिक शिकायतें पेंडिंग पाये जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह दांगी को उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
टीएल बैठक में आज कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और कहा कि सीएम हेल्पलाइन मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप प्रोग्राम है. इसलिए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.