उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति ने देश-विदेश से आने वाले महाकाल भक्तों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही ऑनलाइन भस्म आरती की बुकिंग सुविधा शुरु की जा रही है. पहले इसमें 560 टिकट रखे गए थे. लेकिन अब इसमें 300 सीटें और बढ़ा दी गई है. जिस पर एक महीने पहले ही भक्त भस्म आरती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महाकाल की भस्म आरती देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. पहले भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 460 टिकट थे. जिसमें 100 सीट की वृद्धि की गई थी.जो बढ़कर 560 हो गई. लेकिन मंदिर प्रबंधन ने एक बार फिर 300 सीटों और बढ़ाने का निर्णय लिया है.
बताया जा रहा है कि भगवान महाकाल के खजाने में सो रुपए प्रति व्यक्ति के मान से 80 हजार रुपए प्रतिदिन की आय मंदिर समिति को होगी, इस हिसाब से 24 लाख रुपए प्रति महीने की आय भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग से प्राप्त होगी.