ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की चलते पोस्टपोंड हुई कई शादियां, करोड़ों का कारोबार हो रहा प्रभावित - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की चलते कई शादियां पोस्टपोंड हो चुकी हैं. जिसकी वजह से मैरिज गार्डेन की बुकिंग भी रद करनी पड़ी है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Many marriages postponed due to corona virus
कोरोना वायरस की चलते पोस्टपोंड हुई कई शादियां
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:43 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस का असर वैवाहिक आयाेजनाें पर भी भारी पड़ रहा है. अप्रैल में 15 तारीख से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो रही थी और इस माह कुल पांच मुहूर्त थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते न सिर्फ अप्रैल, बल्कि मई की शादियां भी कैंसिल हो चुकी हैं. इस साल शादियों के मुहूर्त कम ही हैं. पंडितों, होटल और मैरिज गार्डन संचालकों और कैटरर्स का कहना है कि, शादी के इस सीजन में कारोबार ही ठप हो चुका है.

कोरोना वायरस की चलते पोस्टपोंड हुई कई शादियां
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता के चलते लोग मई को लेकर भी आशंकित हैं. जिस वजह से जून में शादियों का दबाव बढ़ सकता है. हालांकि जून में सिर्फ 3 मुहूर्त हैं. कोरोना के कारण इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर शादियों के अबूझ मुहूर्त पर भी ग्रहण लग गया है. लॉकडाउन बढ़ने की आशंका के चलते अक्षय तृतीया के साथ ही मई में होने वाली शादियां भी टल रही हैं. लोग मैरिज गार्डन, कैटरर्स, टेंट, बैंड की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. इससे सराफा सहित अन्य क्षेत्र में कारोबार प्रभावित हो रहा है.

उज्जैन के पंडित सतीश नागर का कहना है कि, मलमास खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त थे. इसके बाद अक्षय तृतीया, 27 अप्रैल के मुहूर्त हैं. इस दौरान 29 मई से 12 जून तक शुक्र अस्त होने से मुहूर्त नहीं है. 31 जून को देवशयनी एकादशी और 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. यानी जुलाई से 24 नवंबर तक विवाह समारोह पर ब्रेक रहेगा. नवंबर में दूसरा मुहूर्त 30 को और दिसंबर में 7 और 9 तारीख को है. इस हिसाब से मई और जून की शादियां टलीं, तो फिर नवंबर में ही फेरे हो पाएंगे.

वहीं होटल संचालक के अनुसार इस बार जो भी बुकिंग शादियों के लिए हुई थी, वे सब रद हो चुकी है. आने वाले समय में शादियां दीपावली के बाद ही होना संभव है, जहां लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है, क्योंकि इस साल सभी शादियां एक साथ ही होंगी. वहीं अगले साल भी बहुत कम मुहूर्त हैं. जिसके कारण होटल और गार्डन मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएंगे. इस बार शादियों के टलने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है और आने वाले समय में मंदी छाने की आशंका है.

उज्जैन। कोरोना वायरस का असर वैवाहिक आयाेजनाें पर भी भारी पड़ रहा है. अप्रैल में 15 तारीख से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो रही थी और इस माह कुल पांच मुहूर्त थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते न सिर्फ अप्रैल, बल्कि मई की शादियां भी कैंसिल हो चुकी हैं. इस साल शादियों के मुहूर्त कम ही हैं. पंडितों, होटल और मैरिज गार्डन संचालकों और कैटरर्स का कहना है कि, शादी के इस सीजन में कारोबार ही ठप हो चुका है.

कोरोना वायरस की चलते पोस्टपोंड हुई कई शादियां
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता के चलते लोग मई को लेकर भी आशंकित हैं. जिस वजह से जून में शादियों का दबाव बढ़ सकता है. हालांकि जून में सिर्फ 3 मुहूर्त हैं. कोरोना के कारण इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर शादियों के अबूझ मुहूर्त पर भी ग्रहण लग गया है. लॉकडाउन बढ़ने की आशंका के चलते अक्षय तृतीया के साथ ही मई में होने वाली शादियां भी टल रही हैं. लोग मैरिज गार्डन, कैटरर्स, टेंट, बैंड की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. इससे सराफा सहित अन्य क्षेत्र में कारोबार प्रभावित हो रहा है.

उज्जैन के पंडित सतीश नागर का कहना है कि, मलमास खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त थे. इसके बाद अक्षय तृतीया, 27 अप्रैल के मुहूर्त हैं. इस दौरान 29 मई से 12 जून तक शुक्र अस्त होने से मुहूर्त नहीं है. 31 जून को देवशयनी एकादशी और 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. यानी जुलाई से 24 नवंबर तक विवाह समारोह पर ब्रेक रहेगा. नवंबर में दूसरा मुहूर्त 30 को और दिसंबर में 7 और 9 तारीख को है. इस हिसाब से मई और जून की शादियां टलीं, तो फिर नवंबर में ही फेरे हो पाएंगे.

वहीं होटल संचालक के अनुसार इस बार जो भी बुकिंग शादियों के लिए हुई थी, वे सब रद हो चुकी है. आने वाले समय में शादियां दीपावली के बाद ही होना संभव है, जहां लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है, क्योंकि इस साल सभी शादियां एक साथ ही होंगी. वहीं अगले साल भी बहुत कम मुहूर्त हैं. जिसके कारण होटल और गार्डन मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएंगे. इस बार शादियों के टलने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है और आने वाले समय में मंदी छाने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.