उज्जैन। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिले भर में इस रविवार को भी लॉकडाउन लगा रहा. इस दौरान बेवजह घूमने और बिना मास्क वालों पर प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की. ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की टीमें पेट्रोलिंग करती रहीं.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अमले ने चौराहों और कस्बों में जाकर क्षेत्र का मुआयना कर लोगों को जागरूक किया और लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को मास्क बांटा, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम गोविंद दुबे, डीएसपी अरविंद तिवारी के साथ थाना प्रभारी विपिन बाथम और तहसीलदार शिवराम कनासे मौजूद रहे.