उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा में पिछले 4 साल से सुरक्षा में लगा पुलिस का डॉग देवा सावन के महीने में नॉन वेज खाना छोड़ देता है. देवा हर साल श्रावण के महीने में उपवास रखता है. बेजुबान महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन महाकाल की भक्ति में इस तरह लीन हो जाता है कि सावन आते ही नॉनवेज खाना छोड़ देता है और सिर्फ वेज खाना ही खाता है.
देवा मध्यप्रदेश पुलिस का सबसे होनहार सिपाही है, जो हमेशा डॉग स्क्वाड में रहता है और कई बार भोपाल में प्रदेश पुलिस के मुखिया से सम्मानित भी हो चुका है. महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात और चप्पे-चप्पे पर हमेशा नजर रखने वाला देवा, भगवान महाकाल का भी भक्त है. महाकाल मंदिर में नागपंचमी की रात जब टीम ने देवा के ट्रेनर और बम स्क्वाड प्रभारी से देवा के बारे में बात की तो पता लगा की देवा ने पूरे सावन में मांस नहीं खाया.
देवा के ट्रेनर का कहना है कि वो हमेशा महाकाल की सेवा में अपना काम करता है. महाकाल मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से देवा मंदिर में ही पुलिस बल के साथ तैनात रहता है, फिलहाल कोरोना काल में मध्यप्रदेश के ही श्रद्धालु आते हैं, उनके सामान की जांच का काम देवा ही करता है. अगर ट्रेनर की बात माने तो देवा ईश्वर की भक्ति के लिए अपने प्रिय भोजन को भी एक माह के लिए छोड़ देता है.