ETV Bharat / state

सावन माह में नॉनवेज छोड़ देता है महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात 'देवा' - Mahakal devotee

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर की करीब चार साल से सुरक्षा कर रहा पुलिस का डॉग देवा, श्रावण मास में नॉनवेज खाना छोड़ देता है. देवा हर साल इसी तरह रखता उपवास रखकर अपनी श्रद्धा महाकाल के प्रति भेंट करता है.

Deva protects Mahakal temple
महाकाल मंदिर की सुरक्षा करता देवा
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 9:53 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा में पिछले 4 साल से सुरक्षा में लगा पुलिस का डॉग देवा सावन के महीने में नॉन वेज खाना छोड़ देता है. देवा हर साल श्रावण के महीने में उपवास रखता है. बेजुबान महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन महाकाल की भक्ति में इस तरह लीन हो जाता है कि सावन आते ही नॉनवेज खाना छोड़ देता है और सिर्फ वेज खाना ही खाता है.

सावन में नॉनवेज नहीं खाता देवा

देवा मध्यप्रदेश पुलिस का सबसे होनहार सिपाही है, जो हमेशा डॉग स्क्वाड में रहता है और कई बार भोपाल में प्रदेश पुलिस के मुखिया से सम्मानित भी हो चुका है. महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात और चप्पे-चप्पे पर हमेशा नजर रखने वाला देवा, भगवान महाकाल का भी भक्त है. महाकाल मंदिर में नागपंचमी की रात जब टीम ने देवा के ट्रेनर और बम स्क्वाड प्रभारी से देवा के बारे में बात की तो पता लगा की देवा ने पूरे सावन में मांस नहीं खाया.

देवा के ट्रेनर का कहना है कि वो हमेशा महाकाल की सेवा में अपना काम करता है. महाकाल मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से देवा मंदिर में ही पुलिस बल के साथ तैनात रहता है, फिलहाल कोरोना काल में मध्यप्रदेश के ही श्रद्धालु आते हैं, उनके सामान की जांच का काम देवा ही करता है. अगर ट्रेनर की बात माने तो देवा ईश्वर की भक्ति के लिए अपने प्रिय भोजन को भी एक माह के लिए छोड़ देता है.

उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा में पिछले 4 साल से सुरक्षा में लगा पुलिस का डॉग देवा सावन के महीने में नॉन वेज खाना छोड़ देता है. देवा हर साल श्रावण के महीने में उपवास रखता है. बेजुबान महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन महाकाल की भक्ति में इस तरह लीन हो जाता है कि सावन आते ही नॉनवेज खाना छोड़ देता है और सिर्फ वेज खाना ही खाता है.

सावन में नॉनवेज नहीं खाता देवा

देवा मध्यप्रदेश पुलिस का सबसे होनहार सिपाही है, जो हमेशा डॉग स्क्वाड में रहता है और कई बार भोपाल में प्रदेश पुलिस के मुखिया से सम्मानित भी हो चुका है. महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात और चप्पे-चप्पे पर हमेशा नजर रखने वाला देवा, भगवान महाकाल का भी भक्त है. महाकाल मंदिर में नागपंचमी की रात जब टीम ने देवा के ट्रेनर और बम स्क्वाड प्रभारी से देवा के बारे में बात की तो पता लगा की देवा ने पूरे सावन में मांस नहीं खाया.

देवा के ट्रेनर का कहना है कि वो हमेशा महाकाल की सेवा में अपना काम करता है. महाकाल मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से देवा मंदिर में ही पुलिस बल के साथ तैनात रहता है, फिलहाल कोरोना काल में मध्यप्रदेश के ही श्रद्धालु आते हैं, उनके सामान की जांच का काम देवा ही करता है. अगर ट्रेनर की बात माने तो देवा ईश्वर की भक्ति के लिए अपने प्रिय भोजन को भी एक माह के लिए छोड़ देता है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.