उज्जैन। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलो का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोगों के गुम हुए करीब 38 मोबाइल ढूंढ निकाला है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है, वहीं दो अन्य लूट और वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मोबाइल खोने की घटनाओं को देखते हुए एसपी सचिन अतुलकर ने साइबर टीम को आम जनता के मोबाइल ढूंढ़ने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज 38 लोगों के मोबाइल लौटाए गए.
वहीं दूसरी ओर सचिन अतुलकर ने तराना में हुई बैंक अधिकारी के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तराना के ग्राम बेलची में एक्सिस बैंक के फील्ड ऑफिसर से चार बदमाशों ने 90 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी द्वारा लूटे गए 90 हजार रुपए भी बरामद कर लिया गया है.
वहीं महाकाल थाना क्षेत्र के हरसिद्धि मंदिर के समीप से चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसे अन्य मामलों के भी खुलासे हुए. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 6 और कार चोरी की थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 लाख के वाहन जब्त किए हैं.