उज्जैन। शहर में 7 सितंबर देर रात हुए हत्याकांड के बाद शनिवार को उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दोनों पक्ष के शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से तीन चाकू और एक पिस्टल भी बरामद की है.
दरअसल फेसबुक पर अपना गैंग संचालित करने वाले दुर्लभ कश्यप की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे आरोपी रमीज, शादाब और सिराज सहित दुर्लभ के साथी मोहित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उज्जैन में फेसबुक पर अपनी गैंग संचालित करने वाला कुख्यात दुर्लभ कश्यप और उसके साथी देर रात को थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के अब्दाल पूरा में चाय पीने एक गुमटी पर गए थे.
जहां पर शाहनवाज नाम के एक युवक से दुर्लभ की कहासुनी हो गई जिस पर दुर्लभ ने शाहनवाज के गले में गोली मार दी थी. वहीं शाहनवाज के साथी ने दुर्लभ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद शहनवाज को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया और 9 सितंबर को शहनवाज के साथी राजा और भूरा और दुर्लभ की ओर से उसके 3 साथी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
जिसके बाद आज पुलिस ने शाहनवाज की ओर से रमीज, शादाब और सिराज सहित दुर्लभ का साथी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मोहित इंदौर का रहने वाला है और इंदौर में भी केस दर्ज है.
वहीं इस मामले में उज्जैन एसपी सविता सुहाने ने बताया कि सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है, जो शाहनवाज है. गले में गोली लगी होने के कारण फिलहाल उसका इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा है. जहां से स्वस्थ होने के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.