उज्जैन। शहर के हरिफाटक ओवरब्रिज पर युवक की कार से पिस्टल मिलने का मामला सामने आया है. बेगमबाग ब्रिज पर आरोपी युवक की कार टकराने के बाद विवाद के दौरान युवक ने कार से पिस्टल निकालकर लहराई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गया था. इसके बाद कुछ ही दूरी पर जाकर युवक को पकड़ लिया गया.
पुलिस को देखकर भागने लगा युवक
बताया जा रहा है कि युवक की कार की टक्कर हरिफाटक ब्रिज पर एक बाइक सवार से हो गई थी. इस दौरान विवाद होने पर युवक ने बाइक सवार को धमकाने के लिए अपनी कार से पिस्टल निकालकर लहराई थी. दूर खड़े होमगार्ड के जवान ने जब ये नजारा देखा तो वो युवक को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचा. इस दौरान युवक मौके से फरार हो गया.
क्रेडिट प्वॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा
तत्काल वायरलेस पर युवक की कार को पकड़ने के लिए अलर्ट किया गया. इस दौरान क्रेडिट प्वॉइंट पर तैनात ट्रैफिक आरक्षक धीरज यादव और सूबेदार निवेश मालवीय ने युवक को पकड़ लिया. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें चेकिंग के दौरान उसके पास से पिस्टल बरामद हुई है. युवक को नीलगंगा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
STF जवानों से गुंडागर्दी! पार्किंग ठेकेदार ने की मारपीट
इंदौर के परदेसीपुरा का रहने वाला है युवक
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक इंदौर के परदेसीपुरा इलाके का रहने वाला है. पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जानकारी भी अभी नहीं लग पाई है. बताया जा रहा है कि पुलिस युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है.