ETV Bharat / state

चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, चेन्नई में दिया था वारदात को अंजाम - चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

चेन्नई में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जब उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो पहले से घात लगाई उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 3:30 PM IST

उज्जैन। दो दिन पहले चेन्नई में चोरी कर चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे गिरोह को उज्जैन पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार दबोच लिया. एसपी की सूचना पर दो थानों की पुलिस ने शनिवार रात 10.30 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मंडी, बिरलाग्राम थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी का माल सहित राजस्थान के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

एडिशनल एसपी उज्जैन प्रमोद सोनकर ने बताया कि उज्जैन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से निकल रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. जब ट्रेन उज्जैन पहुंची, तो टीम ने अलग अलग जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया, तो पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी राजस्थान जा रहे थे.

उज्जैन पुलिस ने चेन्नई पुलिस को आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी है. चेन्नई पुलिस के आते ही चोरी का माल और आरोपियों को वहां की पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला

6 आरोपियों ने साउथ चेन्नई में रहने वाली कोमल वल्ली और एक अन्य के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने अलग-अलग तरीके से वारदात अंजाम देते हुए 60 हजार रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे.

उज्जैन। दो दिन पहले चेन्नई में चोरी कर चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे गिरोह को उज्जैन पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार दबोच लिया. एसपी की सूचना पर दो थानों की पुलिस ने शनिवार रात 10.30 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मंडी, बिरलाग्राम थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी का माल सहित राजस्थान के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

एडिशनल एसपी उज्जैन प्रमोद सोनकर ने बताया कि उज्जैन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से निकल रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. जब ट्रेन उज्जैन पहुंची, तो टीम ने अलग अलग जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया, तो पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी राजस्थान जा रहे थे.

उज्जैन पुलिस ने चेन्नई पुलिस को आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी है. चेन्नई पुलिस के आते ही चोरी का माल और आरोपियों को वहां की पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला

6 आरोपियों ने साउथ चेन्नई में रहने वाली कोमल वल्ली और एक अन्य के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने अलग-अलग तरीके से वारदात अंजाम देते हुए 60 हजार रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे.

Intro:उज्जैन नागदा
10 लाख से ज्यादा की चोरी कर चेन्नई-जयपुर ट्रेन से राजस्थान लौट रहा था गिरोह, घेराबंदी कर 6 को पकड़ा


10 लाख से ज्यादा की चोरी कर चेन्नई-जयपुर ट्रेन से राजस्थान लौट रहा था गिरोह, घेराबंदी कर 6 को पकड़ादो दिन पहले चेन्नई में चोरी कर चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान लौट रहे गिरोह काे दोनों थानों और रेलवेBody:

दो दिन पहले चेन्नई में चोरी कर चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान लौट रहे गिरोह काे दोनों थानों और रेलवे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।

एसपी सचिन अतुलकर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात 10.30 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो को छावनी बना दिया था। इतने पुलिसकर्मी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था। मंडी, बिरलाग्राम, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा। सीएसपी मनोज र|ाकर ने बताया गैंग पकड़ने के बाद चेन्नई पुलिस को सूचना दी। रविवार दोपहर चेन्नई पुलिस के एसीपी संगरा नागरोयन के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल शहर पहुंचा। टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। इसमें उन्होंने वारदात कबूली। पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त सामान से चोरी का माल बरामद किया। सीएसपी के मुताबिक साेमवार को आरोपियों को पेश कर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। इसके बाद आरोपियों को चेन्नई ले जाया जाएगा।

एक भीलवाड़ा, बाकी अजमेर जिले के आराेपी- रामनिवास पिता रायमल (30) निवासी कुसायता जिला अजमेर, रामरमिया पिता मोहनलाल (20) निवासी गिनायदा, कैलाश पिता छितर (20) निवासी मोहरा जिला अजमेर, कालुराम पिता बद्री (29) निवासी ग्राम पारासर तहसील केकड़ी जिला अजमेर, गौरु पिता सीताराम (18) निवासी नारायणा जिला अजमेर, कालु पिता जगदीश (18) सायड़ा जिला भीलवाड़ा है।Conclusion:रिजर्वेशन कोच नंबर एस-7 में अलग-अलग गुट में बैठे थे बदमाश

20 सितंबर की शाम 5 बजे आरोपियों ने साउथ चेन्नई में रहने वाली काेमल वल्ली पति रमेश (40) व एक अन्य के यहां चोरी की थी। आरोपियों ने अलग-अलग भाग में बंटकर वारदात कर 60 हजार रु. नकद और करीब 10 लाख रु. कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुराए। चोरी करने के बाद आरोपी शुक्रवार को लोकल का टिकट लेकर ट्रेन के रिजर्वेशन कोच नंबर एस-7 में अलग-अलग गुटों में बैठे थे। चेन्नई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी राजस्थानी पोशाक में नजर आए थे। फिर वहां के वरिष्ठ अधिकारी मप्र और राजस्थान पुलिस अफसरों से संपर्क में रहे। शनिवार को एसपी अतुलकर ने एक्सप्रेस में संदिग्ध होने की सूचना दी। इस पर एएसपी अंतरसिंह कनेश ने दोनों थानाें का बल तैयार कराया। आरपीएफ और जीआरपी को भी सूचना दी। मंडी थाने से टीआई श्यामचंद्र शर्मा, बिरलाग्राम टीआई मनोहरलाल मीणा, आरपीएफ टीआई मो. रफीक अंसारी, जीआरपी चाैकी प्रभारी आर.पी. नागर के नेतृत्व में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ट्रेन की घेराबंदी कर कोच की तलाशी ली। इसमें एस-7 में अलग-अलग टुकड़ों में सात संदिग्ध पुलिस ने हिरासत में लिए। रात करीब 3 बजे तक पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद चेन्नई पुलिस को खबर की।

बाइट- प्रमोद सोनकर एडिशनल एसपी उज्जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.