उज्जैन। पारिवारिक कलेश के चलते एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. जिसके बाद युवक को तत्काल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की तबीयत गंभीर देख, उसे इंदौर के रैफर कर दिया है. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला युवक यश सोनी ने आज अचानक कंट्रोल रूम पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद युवक की तबीयत खराब होने लगी तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
एएसपी के मुताबिक खाराकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक कोतवाली अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने चला गया था. जहां से उसे अपने थाना क्षेत्र में जाकर रिपोर्ट लिखवाने को कहा तो वो सीधा कंट्रोल रूम आ गया. लेकिन युवक ने रास्ते में ही जहरीला पदार्थ खा लिया लिया था, जब युवक की अचानक तबीयत खराब होने लगी तो यहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. फिलहाल पुलिस की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है. वहीं अब युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.