उज्जैन। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं प्रशासन अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरत रहा है. कोरोना से बचने के लिए उज्जैन के शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना संक्रमण और अन्य मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी खांसी बुखार से बचने के लिए शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए बैनर पोस्टर के जरिए भी जागरूकता बढ़ाई जा रही है.
आज सुबह से ही आयुर्वेदिक अस्पताल में काढ़ा पीने वालों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है.