उज्जैन: शहर वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है. उन्हें अब पासपोर्ट बनवाने के लिये इंदौर और भोपाल के चक्कर काटने से निजात मिलेगी, क्योंकि मंगलवार को शहर में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ हो चुका है. राजस्व कॉलोनी स्थित पोस्ट ऑफिस में ये कार्यालय खोला गया है, जहां जाकर शहरवासी पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिलने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है क्योंकि इससे पहले एक गलती होने पर उन्हें बार-बार भोपाल और इंदौर जाना पड़ता था. इससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे, लेकिन अब इन सभी समस्याओं से उन्हें राहत मिलेगी. शहर से विदेश जाने वाले लोग कल यानी बुधवार को यहां पहुंचकर पासपोर्ट के लिये आवेदन दे सकते हैं.
कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर एक कार्यक्रम आजोयित किया गया था, जिसमें बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय और पूर्व मंत्री पारस जैन सहित शहर के लोग मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने विदेश मंत्री का धन्यवाद करते हुये कहा कि उन्होंने उज्जैन के लिये एक बड़ी सौगात दी है.