उज्जैन। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बस में दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दे रहै है. जिसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है, जिसके बाद बस से सारे यात्री उसे अकेला छोड़कर नीचे उतर जाते हैं. ये वीडियो राजस्थान से उज्जैन लाए गए मजदूरों में से एक का है.
दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि बस में एक व्यक्ति तड़प रहा है. वहीं बस में बैठे अन्य यात्री उसे छोड़कर बाहर की ओर भाग रहे हैं. हालांकि वीडियो कहां का है अभी तक यह पता नहीं चल पाया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राजस्थान में फंसे मजदूरों को लेने के लिए उज्जैन से गई बसों में से ही एक बस का ये वीडियो है. वहीं जिस व्यक्ति की तबीयत खराब हुई है, वो कौन था और उसे हुआ क्या था इसका पता नहीं चल पाया है.
वीडियो में एक आवाज भी सुनाई दे रही है, जो नागदा तहसीलदार को बुलाने की बात कर रहा है. संभवत ये वीडियो नागदा के आसपास किसी क्षेत्र का हो सकता है. कोरोना वायरस के चलते अब आम आदमी किसी भी अस्वस्थ मरीज को हाथ लगाने से डर रहा है और ऐसे में मानवता खत्म होती दिखाई दे रही है.