ETV Bharat / state

ये है बाबा महाकाल का अनोखा भक्त, मालिक के कंधे पर बैठकर करता है दर्शन - बाबा महाकाल भक्त

महाकाल का तो वैसे हर कोई भक्त है, मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं. लेकिन बाबा का एक ऐसा अनोखा भक्त है जो कई सालों से अपने पालनहार के कंधे पर बैठकर बाबा की आरती में शामिल होता है.

parrot mahakal mandir aarti
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 11:19 PM IST

उज्जैन| महाकाल का तो वैसे हर कोई भक्त है, मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं. लेकिन बाबा का एक ऐसा अनोखा भक्त है जो कई सालों से अपने पालनहार के कंधे पर बैठकर बाबा की आरती में शामिल होता है.

parrot mahakal mandir aarti

महाकाल मंदिर में रोजाना पांच आरती होती हैं, इन आरतियों में भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं. मिट्ठुरी रोजाना शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होता है.

मिट्ठुरी उज्जैन के राजेंद्र वर्मा के घर पर रहता है. राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि पिछले कई सालों से वह उनके साथ आरती में शामिल होने आता है. पहले दो समय आता था, लेकिन आजकल शाम को होने वाली आरती में भी वह आता है. रोजाना जैसे ही पांच बजते हैं, मिट्ठुरी घर में मंदिर जाने के लिए चिल्लाने लगता है. इसके बाद वीआईपी गेट से प्रवेश कर राजेंद्र वर्मा रोजाना मिट्ठुरी को अपने साथ मंदिर लेकर आते हैं.

उज्जैन| महाकाल का तो वैसे हर कोई भक्त है, मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं. लेकिन बाबा का एक ऐसा अनोखा भक्त है जो कई सालों से अपने पालनहार के कंधे पर बैठकर बाबा की आरती में शामिल होता है.

parrot mahakal mandir aarti

महाकाल मंदिर में रोजाना पांच आरती होती हैं, इन आरतियों में भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं. मिट्ठुरी रोजाना शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होता है.

मिट्ठुरी उज्जैन के राजेंद्र वर्मा के घर पर रहता है. राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि पिछले कई सालों से वह उनके साथ आरती में शामिल होने आता है. पहले दो समय आता था, लेकिन आजकल शाम को होने वाली आरती में भी वह आता है. रोजाना जैसे ही पांच बजते हैं, मिट्ठुरी घर में मंदिर जाने के लिए चिल्लाने लगता है. इसके बाद वीआईपी गेट से प्रवेश कर राजेंद्र वर्मा रोजाना मिट्ठुरी को अपने साथ मंदिर लेकर आते हैं.

Intro:महाकाल का एक ऐसा अनोखा भक्त है जो कई सालों से अपने पालनहार के कंधे पर बैठ कर मंदिर आता है यह कोई इंसान नहीं बल्कि इसका नाम है मिट्ठुरी


Body:12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए आते हैं इनमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बाबा महाकाल का एक ऐसा वक्त भी है जिसका नाम है मिट्ठुरी और जो एक तोता है जो बीते कई वर्षों से लगातार महाकाल की आरती में भाग लेने के लिए आता है


Conclusion:महाकाल मंदिर में रोजाना पांच आरती होती है और महाकाल की इन आरतियों में भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं लेकिन महाकाल का एक ऐसा भक्तों है जो पूरे साल के साल भर में रोजाना शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होता है यह भक्त एक तोता है जिसका नाम में मिट्ठुडी और यह उज्जैन के राजेंद्र वर्मा के घर पर रहता है राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से यह मेरे साथ आरती में शामिल होने आता है पहले दो समय आता था लेकिन आज कल शाम को 5:00 से 6:00 के बीच की होने वाली आरती में मेरे साथ आता है दरअसल रोजाना जैसे ही पांच बजती है ये मिट्ठुरी घर में मंदिर जाने के लिए चिल्लाने लगता है इसके बाद बीआईपी गेट से प्रवेश कर राजेंद्र वर्मा रोजाना मिट्ठुरी को अपने साथ लेकर आते हैं और आरती में शामिल होते हैं पूरी आरती में मिट्ठुरी बडे ही लगन से आरती में बाबा महाकाल का पूजन में भाग लेता है और आखरी में अपनी जबान में जैकारे भी लगाता है मिट्ठुरी की महाकाल के प्रति आस्था देख हर कोई चकित रह जाता है



बाइट--- राजेंद्र वर्मा मिट्ठुरी का मालिक


बाइट--- भरत पुजारी महाकाल मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.