उज्जैन| महाकाल का तो वैसे हर कोई भक्त है, मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं. लेकिन बाबा का एक ऐसा अनोखा भक्त है जो कई सालों से अपने पालनहार के कंधे पर बैठकर बाबा की आरती में शामिल होता है.
महाकाल मंदिर में रोजाना पांच आरती होती हैं, इन आरतियों में भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं. मिट्ठुरी रोजाना शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होता है.
मिट्ठुरी उज्जैन के राजेंद्र वर्मा के घर पर रहता है. राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि पिछले कई सालों से वह उनके साथ आरती में शामिल होने आता है. पहले दो समय आता था, लेकिन आजकल शाम को होने वाली आरती में भी वह आता है. रोजाना जैसे ही पांच बजते हैं, मिट्ठुरी घर में मंदिर जाने के लिए चिल्लाने लगता है. इसके बाद वीआईपी गेट से प्रवेश कर राजेंद्र वर्मा रोजाना मिट्ठुरी को अपने साथ मंदिर लेकर आते हैं.