उज्जैन। जिले में नो स्कूल नो फीस को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार हमारे साथ नहीं तो हम भी चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे. इसके अलावा कालिदास मांटेसरी स्कूल की शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन क्लास में छात्रों को स्कूल से निकालने की धमकी देते हुए कहना कि अगर फीस नहीं भरी तो नाम काट देंगे और परीक्षा में नहीं बैठने देंगे. इस वीडियो को भी अभिभावकों ने वायरल किया.
कोरोना वायरस के कारण अभिभावक पहले ही आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं. अभिभावकों ने मध्य प्रदेश सरकार को भी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर उनका साथ सरकार नहीं देगी तो आने वाले चुनाव में वे वोटिंग का बहिष्कार करेंगे.
शिक्षिका का वीडियो वायरल
कालिदास मांटेसरी स्कूल बंबाखाना शाखा की एक शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षिका ने बच्चों को धमकी देते हुए कहा कि अगर फीस नहीं भरी तो तुम्हारा नाम काट दिया जाएगा और व्हाट्सएप ग्रुप में भी बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन का अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उज्जैन में जिस तरह से अभिभावक स्कूल फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसमें अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है.