ETV Bharat / state

उज्जैनः महाशिवरात्रि पर शादी के बाद बाबा महाकाल के रिसेप्शन का आयोजन

महाशिवरात्रि त्योहार के बाद शिव पार्वती की बारात और रिसेप्शन की भी परंपरा उज्जैन में निर्वहन की जाती है. जिसका आयोजन महाकाल के आंगन रुद्रसागर में हुआ. जिसमें 50 हजार से अधिक भक्त 56 पकवानों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते है. वहीं रिसेप्शन के पहले शिव जी की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्तगण शामिल हुए.

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 11:59 PM IST

महाशिवरात्रि पर शादी के बाद बाबा महाकाल के रिसेप्शन का आयोजन

उज्जैन। महाशिवरात्रि त्योहार के बाद शिव पार्वती की बारात और रिसेप्शन की भी परंपरा उज्जैन में निर्वहन की जाती है. जिसका आयोजन महाकाल के आंगन रुद्रसागर में हुआ. जिसमें 50 हजार से अधिक भक्त 56 पकवानों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते है. वहीं रिसेप्शन के पहले शिव जी की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्तगण शामिल हुए.

महाशिवरात्रि पर शादी के बाद बाबा महाकाल के रिसेप्शन का आयोजन


पिछले 19 वर्षों से महाकाल शयन आरती भक्त परिवार की तरफ से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि विवाह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया जाता है. जिसमें बकायदा पत्रिका छपवाकर पूरे शहर को आमंत्रित किया जाता हैं, और बारात निकाली जाती है.

उज्जैन। महाशिवरात्रि त्योहार के बाद शिव पार्वती की बारात और रिसेप्शन की भी परंपरा उज्जैन में निर्वहन की जाती है. जिसका आयोजन महाकाल के आंगन रुद्रसागर में हुआ. जिसमें 50 हजार से अधिक भक्त 56 पकवानों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते है. वहीं रिसेप्शन के पहले शिव जी की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्तगण शामिल हुए.

महाशिवरात्रि पर शादी के बाद बाबा महाकाल के रिसेप्शन का आयोजन


पिछले 19 वर्षों से महाकाल शयन आरती भक्त परिवार की तरफ से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि विवाह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया जाता है. जिसमें बकायदा पत्रिका छपवाकर पूरे शहर को आमंत्रित किया जाता हैं, और बारात निकाली जाती है.

Intro:उज्जैन विवाह के बाद महाकाल का रिसेप्शन पूरे शहर को न्योता बारात में भूत पिशाच के साथ भक्त भी जमकर झूमे


Body:उज्जैन महाशिवरात्रि के त्यौहार के बाद शिव पार्वती विवाह की बारात और रिसेप्शन की परंपरा उज्जैन में निर्वहन की जाती है महाकाल के रिसेप्शन में आज बाबा महाकाल के आंगन रूद्र सागर में हुआ 50 हजार से अधिक भक्तों 56 पकवानों की प्रसादी ग्रहण करने के लिए आए हैं रिसेप्शन के पहले शिव जी की अनूठी बारात भी निकाली गई जिसमें भूत पिशाच सहित भक्तजन शामिल हुए


Conclusion:उज्जैन महाकाल शयन आरती भक्त परिवार के साथ राजाधिराज महाकाल के भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार महाशिवरात्रि पर विवाह के बाद रिसेप्शन का आयोजन होता है पिछले 19 वर्षों से महाकाल के भक्त हर साल शिव विवाह का रिसेप्शन देते हैं जिसमें हर साल पूरे शहर को न्योता देने के लिए बाकायदा पत्रिका छपाई जाती है और आज एक बारात निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते दिखे तो वही भूत पिशाच भी दिखाई दिए उसके बाद बाबा का रिसेप्शन जिसमें 56 प्रकार का पकवान ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए या परंपरा लगभग 19 सालों से चली आ रही है यहां शिवरात्रि के बाद बाबा महाकाल के शादी समारोह का रिसेप्शन आयोजित किया जाता है जिसमें 56 तरह के पकवान बनाए जाते हैं मंडप में शिव पार्वती के लग्न की रस्म होती है।


बाइट---रामु दुबै (शयन आरती भक्त मंडल)
बाइट---मीना वर्मा (श्रद्धालु)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.