उज्जैन। महाशिवरात्रि त्योहार के बाद शिव पार्वती की बारात और रिसेप्शन की भी परंपरा उज्जैन में निर्वहन की जाती है. जिसका आयोजन महाकाल के आंगन रुद्रसागर में हुआ. जिसमें 50 हजार से अधिक भक्त 56 पकवानों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते है. वहीं रिसेप्शन के पहले शिव जी की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्तगण शामिल हुए.
पिछले 19 वर्षों से महाकाल शयन आरती भक्त परिवार की तरफ से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि विवाह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया जाता है. जिसमें बकायदा पत्रिका छपवाकर पूरे शहर को आमंत्रित किया जाता हैं, और बारात निकाली जाती है.