ETV Bharat / state

दोस्त-दोस्त न रहा! जब उधारी चुकाने की बारी आई तो दोस्त को थमा दिए नकली नोट, आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

एक युवक ने अपने दोस्त को दिए हुए पैसे वापस मांगे तो उसने उसे 4500 रुपए के नकली नोट थमा दिए. युवक ने जब नोटों की जांच कि तो पाया कि दिए हुए सभी नोट नकली हैं, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, इस पूरे मामले में एक और युवक का नाम सामने आ रहा है, जोकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

ujjain news
उज्जैन न्यूज
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:32 AM IST

उज्जैन। शहर में उधारी के रुपयों को लेकर एक युवक द्वारा अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, दरअसल, जब उधारी के रुपयों को चुकाने की बारी आई तो, आरोपी ने 4500 के नकली नोट अपने ही दोस्त को थमा दिए और चलता बना, फरियादी युवक ने जब नोट की पहचान की गई, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. जिसपर तत्काल फरियादी युवक ने दोस्त की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 4500 के नकली नोट जब्त भी जब्त कर लिए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दोस्त को नकली नोट देकर लगाया चूना
दरअसल, थाना चिमनगज क्षेत्र विराट नगर नीवासी युवक सुरेश पाल ने पुलिस को सूचना दी, कि उसका दोस्त ब्रज शर्मा जोकि, पीथमपुर नीवासी है और उससे उसका पैसों का लेन देन चलता रहता है, पीड़ित ने बताया कि युवक ब्रज शर्मा जिससे उसे 60,000 रुपए लेने थे, लेकिन उसने सिर्फ 4500 रुपये ही दिए, वहीं जब नोट देखे तो तीनों नोट नकली दिखे, जिसमें दो नोट 2-2 हजार के और एक 500 का था, पुलिस ने भी जब नोट देखे तो नकली दिखे.

लोकायुक्त ने नगरपरिषद प्रभारी सहित सहायक राजस्व निरीक्षक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी के इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक ब्रज शर्मा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी से नकली नोट के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी. पुछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक भी पीथमपुर में अपने किसी दोस्त से 4500 रुपये लाया था जोकि उसने बिना पहचाने सुरेश को दे दिए. अब पुलिस पूरे मामले में आरोपी युवक ब्रज के परिजनों और जिससे वह नोट लेकर आया था, उससे पूछताछ करेगी, साथ ही पुलिस इस मामले में पता करेगी कि आखिर नकली नोट की ये चैन कहां से चली आ रही है, इससे पहले किस किस को उसने ये नकली नोट दिए थे. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

उज्जैन। शहर में उधारी के रुपयों को लेकर एक युवक द्वारा अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, दरअसल, जब उधारी के रुपयों को चुकाने की बारी आई तो, आरोपी ने 4500 के नकली नोट अपने ही दोस्त को थमा दिए और चलता बना, फरियादी युवक ने जब नोट की पहचान की गई, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. जिसपर तत्काल फरियादी युवक ने दोस्त की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 4500 के नकली नोट जब्त भी जब्त कर लिए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दोस्त को नकली नोट देकर लगाया चूना
दरअसल, थाना चिमनगज क्षेत्र विराट नगर नीवासी युवक सुरेश पाल ने पुलिस को सूचना दी, कि उसका दोस्त ब्रज शर्मा जोकि, पीथमपुर नीवासी है और उससे उसका पैसों का लेन देन चलता रहता है, पीड़ित ने बताया कि युवक ब्रज शर्मा जिससे उसे 60,000 रुपए लेने थे, लेकिन उसने सिर्फ 4500 रुपये ही दिए, वहीं जब नोट देखे तो तीनों नोट नकली दिखे, जिसमें दो नोट 2-2 हजार के और एक 500 का था, पुलिस ने भी जब नोट देखे तो नकली दिखे.

लोकायुक्त ने नगरपरिषद प्रभारी सहित सहायक राजस्व निरीक्षक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी के इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक ब्रज शर्मा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी से नकली नोट के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी. पुछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक भी पीथमपुर में अपने किसी दोस्त से 4500 रुपये लाया था जोकि उसने बिना पहचाने सुरेश को दे दिए. अब पुलिस पूरे मामले में आरोपी युवक ब्रज के परिजनों और जिससे वह नोट लेकर आया था, उससे पूछताछ करेगी, साथ ही पुलिस इस मामले में पता करेगी कि आखिर नकली नोट की ये चैन कहां से चली आ रही है, इससे पहले किस किस को उसने ये नकली नोट दिए थे. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.