ETV Bharat / state

तिल चतुर्थी के मौके पर भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग - ujjain news

तिल चतुर्थी के मौके पर उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर पर भगवान चिंतामन गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया.

lord chintaman ganesh was offered 1.25 lakh laddus
भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:58 PM IST

उज्जैन। जिले के चिंतामन गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया. इस मौके पर सवा लाख तिल के लड्डू का भोग लगा भगवान गणेश को लगाया गया.

भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

तिल चतुर्थी के मौके पर भगवान चिंतामन गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया, साथ ही भगवान गणेश की विशेष आरती भी की गई. जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करते नजर आए.

वहीं चिंतामन गणेश मंदरी के पुजारी गणेश गुरु का मानना है कि आज के दिन भगवान चिंतामणि गणेश के दर्शन करने से घर में सुख-समृद्धि, यश और वैभव बना रहता है.

उज्जैन। जिले के चिंतामन गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया. इस मौके पर सवा लाख तिल के लड्डू का भोग लगा भगवान गणेश को लगाया गया.

भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

तिल चतुर्थी के मौके पर भगवान चिंतामन गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया, साथ ही भगवान गणेश की विशेष आरती भी की गई. जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करते नजर आए.

वहीं चिंतामन गणेश मंदरी के पुजारी गणेश गुरु का मानना है कि आज के दिन भगवान चिंतामणि गणेश के दर्शन करने से घर में सुख-समृद्धि, यश और वैभव बना रहता है.

Intro:उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी पर भगवान चिंतामन गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगा


Body:उज्जैन तिल चतुर्थी पर आज उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु गणेश मंदिर पर लगा सवा लाख तिल के लड्डुओं का भोग


Conclusion:उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर में आज तिल चतुर्थी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिंतामणि मंदिर पहुंचे इसी मौके पर मंदिर में सवा लाख तिल के लड्डू का भी भोग लगा भगवान गणेश को लगाया गया इसी मौके पर भगवान चिंतामन गणेश का विशेष श्रृंगार भी किया गया साथ ही विशेष आरती भी भगवान गणेश की की गई जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करते नजर आए।


बाइट---गणेश गुरु पूजरी

वहीं चिंतामन गणेश के पुजारी गणेश गुरु का मानना है कि आज के दिन भगवान चिंतामणि गणेश के दर्शन करने से घर में सुख समृद्धि और यश और वैभव बना रहता है साथ ही तिल चतुर्थी के दिन घर में भी वह भगवान गणेश को तेल चढ़ाकर भगवान गणेश की आराधना करते हैं और बड़ी संख्या में लोग चिंतामन गणेश मंदिर में पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना करते हैं



बाइट---श्रद्धलु



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.