उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. भगवान महाकाल के नाम पर कोई भी आपत्तिजनक बात अगर सोशल मीडिया पर आती है तो भक्त विरोध में खड़े हो जाते हैं. हाल ही में महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म ओ माय गॉड 2 की शूटिंग हुई थी. शूटिंग 7 दिनों तक महाकालेश्वर मंदिर में चली. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा ए सर्टिफिकेट दे दिया गया. इसके बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया. क्योंकि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है. इसका मतलब कम उम्र के बच्चे फ़िल्म को नहीं देख सकते.
विवादास्पद सीन हटाए जाएं : इस फिल्म के विरोध में महाकालेश्वर मंदिर का अखिल भारतीय पुजारी महासंघ खुलकर सामने आ गया है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि फिल्म का टीजर जारी होने के बाद फिल्म के निर्माता व निर्देशक के साथ ही कलाकार अक्षय कुमार के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा गया है. महेश पुजारी द्वारा मांग की गई है कि फिल्म में महाकालेश्वर मंदिर के सारे दृश्यों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, नहीं तो फिल्म के अंदर से जितने भी आपत्तिजनक सीन हैं, उन्हें हटाया जाए. ऐसा नहीं किया जाता है तो 11 अगस्त को फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी. इस फिल्म के विरोध में पुजारी महासंघ कलेक्टर की जनसुनवाई में भी जाएगा.
फिल्म बैन करने की मांग : पुजारी महासंघ ने अलग-अलग जगह फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ एफआईआर कराने की चेतावनी दी है. पुजारी महासंघ ने आमीत राय फिल्म निर्देशक एवं विपुल शाह फिल्म निर्माता को लीगल नोटिस भेजा है. इसके साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को भी नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म वयस्कों के लिए है. यानी अश्लील दृश्यों से परिपूर्ण है. इसलिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंदिर से संबंधित समस्त दृश्यों को हटाया जाए. पुजारी महासंघ ने राज्य सरकार से इस फिल्म को बैन करने की मांग की है.