उज्जैन। शंकरपुर डिपो में ट्रासफॉर्मर के ऑयल के लिए रखे ड्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से उसके आसपास हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत रही कि पूरे घटनाक्रम में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
22 लाख का नुकसान
मौके पर मौजूद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीके मालवीय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑयल टैंक में आग लग गई थी. इस आगजनी में करीब 20 से 22 लाख का नुकसान होने की आशंका है. करीब 70 से 80 ऑयल के ड्रम जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल 7 गाड़ियां को मौके पर रवाना किया गया. 7 दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शंकरपुर पावर ग्रिड के पास मौजूद है ट्रांसफार्मर का का डिपो
बताया जा रहा है कि करीब 3 बजे के आसपास अचानक शंकरपुर के पास लगे ट्रांसफार्मर की केबल में अचानक शॉर्ट सर्किट होने लगा. जिसके चलते ऑयल ड्रम में आग लग गई. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल फायर ब्रिगेड और थाना पवासा को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि जिले के शंकरपुर में MPEB के पास ही डिपो है. यहां ट्रांसफार्मर से ऑयल को निकालकर री-साईकल किया जाता था. और यहीं के ग्रिड से जिले भर में लाइन की सप्लाई की जाती है.