उज्जैन। देवास गेट स्थित करीब 130 वर्ष पुराना शासकीय माधव महाविद्यालय को अंकपात स्थित नए भवन में स्थानांतरित किए जाने से पूर्व बुधवार को उज्जैन में एनएसयूआई ने विरोध में रैली निकाली. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर कुर्सियांं तोड़ी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर दिया. माधव कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
128 साल पुराने कॉलेज को दूसरी जगह शिफ्ट करने के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चामुंडा माता चौराहे पर चक्का जाम किया, जिसके बाद कालेज परिसर में रखी कुर्सियां को सड़कों पर लाकर फेंकने लगे. छात्र नेताओं का कहना है कि, उग्र प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
माधव कॉलेज युवा राजनीति का प्रमुख केंद्र है. वर्तमान में सक्रिय कई बड़े नेता यहीं से राजनीति का ककहरा सीख कर बाहर निकले हैं. कॉलेज के लिए अंकपात क्षेत्र में नया भवन बनाया गया है. कालेज को वही स्थानांतरित किए जाने की तैयारी है. जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है.