उज्जैन। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं लोगों को नदी नालों से दूर रहने के निर्देश के बावजूद लोग जान की परवाह किए बगैर नदी पार कर रहे हैं तो कहीं लोग सेल्फी ले रहे हैं.
बता दें कि पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. तराना नदी और खान नदी उफान पर है. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद लोग जिला प्रशासन की बातें ना मानकार नदियों को पार कर रहे हैं. बता दें कि बड़नगर तहसील में एक बस नाले को पार कर रही थी, इस दौरान ग्रामीण अपनी सूझबूझ से वाहन को वापस खींचकर लाए और लोगों की जान बचाई.
इतना ही नहीं उज्जैन के शिप्रा नदी में उफान के बाद सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी हुई है. और यही सेल्फी मौत का कारण भी बन सकती है. बता दें कि रविवार को बड़नगर रोड में बड़े पुल के पास एक हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक युवक सेल्फी लेने के दौरान पुलिस के डर से शिप्रा नदी में पुल के नीचे उतर गया. बाद में पुलिस और गोताखोर की टीम ने युवक को सुरक्षित निकाला है.
वहीं मनासा से 30 किलोमीटर दूर झरनेश्वर महादेव में इन दिनों हजारों की संख्या में भक्त प्रतिदन दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जहां लोग जमकर लापरवाही कर रहे हैं. जनेश्वर महादेव में करीब 300 फीट ऊपर से झरना गिरता है, जहां पर अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं. यहां ना कोई पुलिस प्रशासन की व्यवस्था है और ना ही कोई सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.