उज्जैन। 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का आज दूसरा दिन है. महाशिवरात्री तक बाबा महाकाल रोज भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देंगे.
बाबा महाकाल आज दूल्हा बने हैं. सुबह उन्हें हल्दी-उबटन लगाया गया और शाम को भांग से उनका आकर्षक शृंगार किया गया. आज बाबा महाकाल ने शेषनाग धारण किया है. जहां महाकाल का अर्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया है. बाबा महाकाल का यह श्रृंगार शिवरात्रि तक चलेगा. हर दिन दूल्हा बने बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा.
शिव नवरात्रि के चलते मंदिर में 9 दिन तक नवरात्रि मनाई जाती है. वहीं कोटेश्वर महादेव का पूजन और अभिषेक किया गया. 21 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व के दिन शिव नवरात्रि का अंतिम दिन होगा. महाकाल घटाटोप, छविना, मनमहेश, तांडव ,होलकर, चांदी और बहन का विशेष शृंगार किया जाएगा.