उज्जैन। बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज उज्जैन पहुंचे. यहां पर आगामी 2028 सिंहस्थ महाकुंभ मेले की तैयारियों का और उससे जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किया, इसके बाद चार धाम मंदिर पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने भारत की जनसंख्या वृद्धि से जुड़ा एक विवादित बयान दिया है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला बोला है. इसके साथ उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए कहा है कि ऐसे महत्वपूर्ण बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ला सकते हैं. इस दौरान उन्होंने 2028 में लगने वाला सिंहस्थ कुंभ मेले के संबंध में जानकारी ली और तैयारियों का जायजा लिया साथ ही मेला क्षेत्र में कुंभ मेले की जमीन पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर चिंता जताई है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मेला क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण किया है, उस अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए, अन्यथा आने वाले समय में अखाड़े के संत एकत्रित होकर अपना अधिकार लेंगे.