उज्जैन। Name change politics: यूपी के फैजाबाद, फिर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम बदले जाने के बाद अब उज्जैन जिले के फतेहाबाद स्टेशन (Fatehabad Railway Station) का नाम भी बदलने की कवायद शुरू हो गयी है. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने नाम बदलने की गुजारिश के साथ प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखने वाले हैं. सांसद ने फतेहाबाद का नाम बदलकर चंद्रवतीगंज करने की अपील की है.
देश के कई शहरों और स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर हो रही राजनीति और विवादों के बीच अब उज्जैन के फतेहाबाद स्टेशन (Fatehabad Railway Station) का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है. उज्जैन के फतेहाबाद स्टेशन (Fatehabad Railway Station) का नाम बदलकर चंद्रावतीगंज करने की मांग उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की है. इसे लेकर वो पीएम मोदी (PM Modi), रेल मंत्री (Railway Minister) और सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) को पत्र लिखने वाले हैं. बता दें कि उज्जैन और इंदौर के बीच स्थित फतेहाबाद स्टेशन को चंद्रावतीगंज के नाम से भी जाना जाता है.
सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ: सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा
कैसे पड़ा फतेहाबाद नाम?
इतिहासकार रमन सोलंकी के मुताबिक, उज्जैन के राजपूतों ने मुगल शासक औरंगजेब के साथ संघर्ष किया था, उस दौरान फ़ातियाबाद गांव पर औरंगजेब ने फ़तेह हासिल कर ली थी, जिसके बाद इसका नाम फतेहाबाद रखा गया था. गांव में एक पुरानी मस्जिद भी है, जिसे फ़तेह मस्जिद के नाम से आज भी जाना जाता है. वहीं 1876 में अंग्रेजों ने यहां पर रेल लाइन डाली थी. उज्जैन में मीटरगेज ट्रेनों का इतिहास 145 साल पुराना है.