उज्जैन। जिले के नागदा कृषि मंडी व्यापारी संघ गुरुवार से खरीदी बंद कर हड़ताल पर जाने वाला है, ये हड़ताल सरकार के बनाए गए नए मॉडल के विरोध में किया जा रहा है, जिसके चलते मंडी बंद रहेगी.
मंडी व्यापारी महासंघ इंदौर ने नवीन मॉलड एक्ट के विरोध में 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल की घोषणा की है. वहीं नागदा मंडी व्यापारी संघ ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है, व्यापारी नीलामी में भाग न लेकर हड़ताल का समर्थन स्थानीय व्यापारी भी करेंगे. इस प्रकार 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल रहने और 6 सितंबर को रविवार के कारण अवकाश होने से मंडी प्रांगण में नीलामी का काम चार दिनों के लिए बंद रहेगा.
नागदा कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने किसानों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा कि आगामी चार दिनों तक कृषि मंडी बंद रहेगी. सभी कृषक, व्यापारियों से कृषि उपज मंडी नागदा प्रांगण में उपज नहीं लाऐ जाने का अनुरोध किया है.