उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में साल के अंतिम सप्ताह में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक लंबी-लंबी कतारें देखी गईं.दोपहर तक ही 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. हर कोई भगवान महाकाल के दर्शन कर नए वर्ष की कामना के लिए यहां पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों की व्यवस्था के लिए महाकाल प्रबंधन समिति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दोपहर तक 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन: क्रिसमस के चलते शनिवार से सोमवार तक लगातार 3 दिन की छुट्टियां हैं. इसी के चलते बाबा महाकाल के मंदिर में अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर बाद तक दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब तीन लाख के पार हो गया.बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से महाकाल प्रबंधन समिति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शनिवार को महाकाल मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.
नए साल के पहले दिन 10 लाख श्रद्धालु: उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर में 31 दिसंबर से 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है. बाबा महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार 31 दिसम्बर की विदाई और 1 जनवरी के स्वागत के लिए बाबा महाकाल के मंदिर में करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेगें. उसी हिसाब से महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 1जनवरी 2023 को करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. बाबा महाकाल की रोजाना होने वाली भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. वहीं इस बार आम श्रद्धालुओं को चलाएमान भस्मारती में इंट्री मिल पाएगी.