ETV Bharat / state

सरकार ने बढ़ाया मंडी शुल्क, व्यापारियों ने किया विरोध

उज्जैन कृषि मंडी में टैक्स बढ़ाए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है, व्यापारियों ने आज 2 घंटे काम बंद कर मंडी शुल्क वापस लेने की मांग की गई.

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:33 PM IST

Opposition to increase market fee
मंडी शुल्क बढ़ाने का विरोध

उज्जैन। जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी में मंडी शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध व्यापारियों ने किया है. आज व्यापारियों ने 2 घंटे तक काम बंद रखा और प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य सरकार ने मंडी शुल्क बढ़ा दिया है. पहले व्यापारियों को 50 पैसे मंडी शुल्क देना पड़ता था लेकिन अब इस शुल्क को बढ़ाकर डेढ़ रुपए कर दिया गया है. जिसके विरोध में मंडी व्यापारियों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मंडी शुल्क बढ़ाने का विरोध
  • मंडी टैक्स बढ़ा, व्यापारियों ने किया विरोध

उज्जैन के चमन गंज स्थित मंडी में करीब एक हजार से ज्यादा व्यापारियों ने राज्य सरकार के डेढ़ रुपए मंडी शुल्क का विरोध करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को और मंडी बंद रखने का फैसला किया. मंडी के व्यापारियों का मानना है कि इससे पहले 50 पैसे शुल्क के मुकाबले एकदम से 3 गुना मंडी टैक्स बढ़ाने से व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. जिसके कारण कई व्यापारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • व्यापारियों ने सीएम से लगाई थी गुहार

दो दिवसीय बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में अंतिम दिन अनाज चालक संघ के बैनर तले कई मंडी व्यापारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से उज्जैन में ही मुलाकात की थी. जिसमें मुख्यमंत्री को मंडी टैक्स के बारे में अवगत कराया गया था और व्यापारियों को आने वाली परेशानियों का भी बताया गया था. उस वक्त सीएम ने आश्वासन दिया था कि कृषि मंत्री से बात कर जल्दी ही समाधान निकाला जाएगा. लेकिन आज से शुरू होने वाली मंडी शुल्क डेढ़ रुपए तक कर दी गई है. जिसके कारण व्यापारियों को हड़ताल करनी पड़ रही है.

उज्जैन। जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी में मंडी शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध व्यापारियों ने किया है. आज व्यापारियों ने 2 घंटे तक काम बंद रखा और प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य सरकार ने मंडी शुल्क बढ़ा दिया है. पहले व्यापारियों को 50 पैसे मंडी शुल्क देना पड़ता था लेकिन अब इस शुल्क को बढ़ाकर डेढ़ रुपए कर दिया गया है. जिसके विरोध में मंडी व्यापारियों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मंडी शुल्क बढ़ाने का विरोध
  • मंडी टैक्स बढ़ा, व्यापारियों ने किया विरोध

उज्जैन के चमन गंज स्थित मंडी में करीब एक हजार से ज्यादा व्यापारियों ने राज्य सरकार के डेढ़ रुपए मंडी शुल्क का विरोध करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को और मंडी बंद रखने का फैसला किया. मंडी के व्यापारियों का मानना है कि इससे पहले 50 पैसे शुल्क के मुकाबले एकदम से 3 गुना मंडी टैक्स बढ़ाने से व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. जिसके कारण कई व्यापारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • व्यापारियों ने सीएम से लगाई थी गुहार

दो दिवसीय बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में अंतिम दिन अनाज चालक संघ के बैनर तले कई मंडी व्यापारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से उज्जैन में ही मुलाकात की थी. जिसमें मुख्यमंत्री को मंडी टैक्स के बारे में अवगत कराया गया था और व्यापारियों को आने वाली परेशानियों का भी बताया गया था. उस वक्त सीएम ने आश्वासन दिया था कि कृषि मंत्री से बात कर जल्दी ही समाधान निकाला जाएगा. लेकिन आज से शुरू होने वाली मंडी शुल्क डेढ़ रुपए तक कर दी गई है. जिसके कारण व्यापारियों को हड़ताल करनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.