उज्जैन। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज हो गई है. फिलहाल बीजेपी हर जोर आजमाइश कर रही है, सभी दिग्गज नेता मध्यप्रदेश में कमान संभाले हुए हैं. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रहने वाली है, वह भी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. दोनों ही पार्टियों अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एक साथ रहने का गुरु मंत्र बांट रही है, फिलहाल आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया कार्यकर्ताओं में जोश भरने उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा, वहीं लोकसभा में बीजेपी के सांसद के द्वारा मर्यादित भाषा का उपयोग करने को लेकर सफाई दी.
एमपी में बन रही भाजपा की सरकार: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूर्व ताकत लगाने में लगी हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का आशीर्वाद कितना मिल रहा है, इसको लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपनी बात रखी और बताया कि "जनता का पूर्ण जोर आशीर्वाद बीजेपी को मिल रहा है, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है."
मजबूती से होगा सांसद बिधूड़ी का प्रबंध: गौरव भाटिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये भी कहा कि "कोई कीड़े की बात कर रहा है तो कोई और कुछ, लेकिन मेरा मानना है कि अगर कहीं कीड़ा है तो कांग्रेस पार्टी की सोच में." इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधुड़ी के बयान को लेकर गौरव भाटिया ने उन्हें नोटिस देने की बात कही, उन्होंने बताया कि "संसद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग सही नहीं है, इस पर राजनाथ सिंह ने खेद व्यक्त किया था. हालांकि गलती हुई तो सुधार होना चाहिए, सांसद बिधूड़ी को 15 दिन का समय दिया नोटिस देकर उनका प्रबंध किया जाएगा.. वो भी मजबूती से."
Must Read: |
कमलनाथ हैं भारतीय राजनीति के मुंगेरीलाल: मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 76 वर्ष की उम्र में भी कह रहे हैं कि ये मत समझो की बूढ़ा हो गया हूं, इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि "ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय राजनीति के मुंगेरीलाल कोई है, तो कमलनाथ हैं."