उज्जैन। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. उज्जैन दक्षिण से चेतन यादव, बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को मौका दिया है. कांग्रेस ने उज्जैन जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अब तक 3 विधानसभा सीटों पर नाम घोषित किए हैं. बीजेपी को अभी उज्जैन उत्तर, बड़नगर और महिदपुर विधानसभा सीट से नाम घोषित करना बाकी है. उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस पार्टी से तीन दावेदार थे. MP Congress Candidate List
मुरली मोरवाल का टिकट कटा : पहले दावेदार राजेंद्र वशिष्ठ थे जो दिग्विजय सिंह के बहुत करीबी माने जाते हैं. दूसरे दावेदार अजित सिंह थे, उनको भी मौका नहीं मिला. बड़नगर से मुरली मोरवाल का टिकट काटने का कारण उनके बेटे करण मोरवाल पर कांग्रेस नेत्री द्वारा गंभीर आरोप लगाना है. उनकी जगह पूर्व सदस्य जिला पंचायत उज्जैन राजेंद्र सिंह सोलंकी को मौका दिया है. उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेम नारायण यादव ने सिविल इंजीनियरिंग और एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है. चेतन यादव की उम्र 44 वर्ष है. चेतन यादव 2000 में पार्षद का चुनाव जीते थे. इसके बाद चेतन यादव कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर रहे. वर्तमान में प्रदेश संयोजक भी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
छिंदवाड़ा में वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा : उधर, छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस की दूसरी सूची में छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. खास बात ये है कि छिंदवाड़ा में इस बार सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है. छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ का नाम पहली लिस्ट में ही घोषित हो चुका था. बाकी के 6 नाम दूसरी सूची में घोषित किए गए हैं. जुन्नारदेव से सुनील उइके, परासिया से सोहन वाल्मीकि, अमरवाड़ा से कमलेश शाह, चौरई से सुजीत चौधरी, सौसर से विजय चोरे, पांढुर्णा से निलेश उईके के नाम की घोषणा हुई हुई है.