उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दे रखी है. इसी के तहत रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उज्जैन पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने व्यापारी एवं उद्यमियों को संगोष्ठी को संबोधित किया. उन्होंने व्यापारियों से उद्यमियों को सीधे चर्चा भी की.
डबल इंजन की सरकार में विकास : बीजेपी द्वारा व्यापारी, उद्यमियों की संगोष्ठी में कई लोग शामिल हुए. इसमें शहर के प्रबुद्धजनों को बुलाया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि भाजपा की सरकार पुन: बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा के कामों के आधार पर सरकार बनेगी. मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार का लाभ लेते हुए तेज गति से विकास हुआ है. इस काम को आगे बढ़वाने की जिम्मेदार आप सब लोगों की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जनता फिर देगी आशीर्वाद : गोयल ने कहा कि हमारा विश्वास है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी, जो मध्य प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि बीमारू राज्य को सुधार कर हमने देश के 10 प्रमुख राज्यों में एक बनाया है. अब अगली बार 2023 में जब मध्य प्रदेश में बीजेपी के सरकार और 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार आएगी तो मध्यप्रदेश देश के टॉप थ्री स्टेट में से एक बनेगा. उन्होंने कहा कि इस विश्वास के साथ मध्यप्रदेश की जनता के पास हम आशीर्वाद लेने आए है.