उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के समर्थकों में जोश हाई है. उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से एक बार फिर मोहन यादव को टिकट दिया गया है. भाजपा ने कई मंत्रियों को दोबारा मौका दिया है. इनमें मोहन यादव भी हैं. उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव अब तीसरी बार मैदान में हैं. टिकट की घोषणा होते ही मोहन यादव के समर्थकों ने ढोल धमाके के साथ उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार मोहन यादव पिछली बार से ज्यादा मतों से जीतेंगे.
मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत : टिकट की घोषणा होने के बाद भाजपा कार्यालय के पास मोहन यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह आतिशबाजी की गई. ढोल-धमाके के साथ बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें पार्टी कार्यालय तक लेकर आए. बता दें कि अभी तक उज्जैन जिले के चार उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं. सबसे पहले तराना विधानसभा सीट से ताराचंद गोयल. घटिया विधानसभा सीट से सतीश मालवीय तो नागदा खाचरोद विधानसभा सीट से तेज बहादुर सिंह चौहान को उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
उज्जैन उत्तर सीट पर सस्पेंस : अब उज्जैन उत्तर सीट पर बीजेपी किसको टिकट देगी, इस पर लोगों की नजरें लगी हुई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उम्र के कारण वर्तमान विधायक पारस जैन को इस बार मैदान में नहीं उतारा जाएगा. इस सीट से अनिल जैन कालूहेड़ा के साथ ही सोनू गहलोत के नाम सामने आ रहे हैं. जगदीश अग्रवाल भी दावेदार हैं. इसके साथ ही लोगों की उत्सुकता ये जानने की भी है कि कांग्रेस इस बार किसे मैदान में उतारती है. उज्जैन दक्षिण से इस बार कांग्रेस की ओर से कई दावेदार सामने आ रहे हैं. यही हाल उज्जैन उत्तर सीट का भी है.