ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra मंगलवार को बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल, उज्जैन में बड़ी जनसभा

राहुल गांधी मध्यप्रदेश में यात्रा के सातवें दिन महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेंगे (bharat jodo yatra in ujjain). जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन और जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी यात्रा करेंगे. राहुल गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. जानते हैं राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Bharat Jodo Yatra
राहुल करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:55 PM IST

उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर की नगरी में प्रवेश करेगी (bharat jodo yatra in ujjain). जहां राहुल गांधी बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता तैयारियों का जायजा लेने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे (sajjan verma took preparations). जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद राहुल गांधी के रूटीन को लेकर जानकारी दी.

bharat jodo yatra in mp
राहुल के आगमन से पहले तैयारी

देश विरोधी नारों को लेकर सज्जन का निशाना: पुर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा व्यवस्थाएं चाक चौबंद है. राहुल गांधी गुजरात यात्रा में अब नहीं जाएंगे. साथ ही राहुल गांधी महाकालेश्वर की नगरी से एक खास संदेश देंगे, जो जिसका सभी को इंतजार है. वहीं यात्रा में देश विरोधी नारे वाले बीजेपी के आरोप पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का ये नकारात्क माहौल है, मुझे कहने में संकोच नहीं है कि भारत की जनता के दिमाग पर एक तरह से कब्जा किया जा रहा है. इन्होंने धर्म, जाती और मजहब के नाम पर मूल समस्याओं से ध्यान हटाने का यह कृत्य है किया है. यह सब वोट के पोलराइजेशन का खेल है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरी अपील है जनता अपने दिमाग को खोलें. ये तो आजादी के 75 साल बाद भी हिन्दू मुस्लिम करने में लगे हैं, आप सही निर्णय लें.

सज्जन सिंह वर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा

Bharat Jodo Yatra का MP में 5वां दिन, बुलेट राजा बने राहुल गांधी, तो बच्ची को कराई पीठ की सवारी, देखें अनदेखी तस्वीरें

जानिए राहुल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: 29 नवंबर को राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदौर सांवेर मार्ग होते हुए जिले के ग्राम निनोरा पहुंचेंगे (rahul gandhi minute to minute program). जिस अकादमी में नाश्ते के लिए रुकेंगे, वहां करीब 100 बटुक स्वस्ति वाचन और कलाकार मालवी शैली के लोक गीतों की प्रस्तुति देकर राहुल का स्वागत करेंगे. यहां नाश्ता और लंच के बाद वे 2 बजे तपोभूमि के लिए रवाना होंगे. दोपहर 02:50 बजे महाकालेश्वर व शाम 4 बजे सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा के लिए पहुंचेंगे. शाम 5:50 बजे जनसभा स्थल से ग्राम सुआसरा तक पैदल जाएंगे. वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 30 नवंबर को ग्राम सुआसरा से नजरपुर ग्राम तक पैदल यात्रा शुरू होगी.

उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर की नगरी में प्रवेश करेगी (bharat jodo yatra in ujjain). जहां राहुल गांधी बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता तैयारियों का जायजा लेने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे (sajjan verma took preparations). जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद राहुल गांधी के रूटीन को लेकर जानकारी दी.

bharat jodo yatra in mp
राहुल के आगमन से पहले तैयारी

देश विरोधी नारों को लेकर सज्जन का निशाना: पुर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा व्यवस्थाएं चाक चौबंद है. राहुल गांधी गुजरात यात्रा में अब नहीं जाएंगे. साथ ही राहुल गांधी महाकालेश्वर की नगरी से एक खास संदेश देंगे, जो जिसका सभी को इंतजार है. वहीं यात्रा में देश विरोधी नारे वाले बीजेपी के आरोप पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का ये नकारात्क माहौल है, मुझे कहने में संकोच नहीं है कि भारत की जनता के दिमाग पर एक तरह से कब्जा किया जा रहा है. इन्होंने धर्म, जाती और मजहब के नाम पर मूल समस्याओं से ध्यान हटाने का यह कृत्य है किया है. यह सब वोट के पोलराइजेशन का खेल है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरी अपील है जनता अपने दिमाग को खोलें. ये तो आजादी के 75 साल बाद भी हिन्दू मुस्लिम करने में लगे हैं, आप सही निर्णय लें.

सज्जन सिंह वर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा

Bharat Jodo Yatra का MP में 5वां दिन, बुलेट राजा बने राहुल गांधी, तो बच्ची को कराई पीठ की सवारी, देखें अनदेखी तस्वीरें

जानिए राहुल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: 29 नवंबर को राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदौर सांवेर मार्ग होते हुए जिले के ग्राम निनोरा पहुंचेंगे (rahul gandhi minute to minute program). जिस अकादमी में नाश्ते के लिए रुकेंगे, वहां करीब 100 बटुक स्वस्ति वाचन और कलाकार मालवी शैली के लोक गीतों की प्रस्तुति देकर राहुल का स्वागत करेंगे. यहां नाश्ता और लंच के बाद वे 2 बजे तपोभूमि के लिए रवाना होंगे. दोपहर 02:50 बजे महाकालेश्वर व शाम 4 बजे सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा के लिए पहुंचेंगे. शाम 5:50 बजे जनसभा स्थल से ग्राम सुआसरा तक पैदल जाएंगे. वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 30 नवंबर को ग्राम सुआसरा से नजरपुर ग्राम तक पैदल यात्रा शुरू होगी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.