उज्जैन। मध्य प्रदेश में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पार्टी द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वहीं दोनों ही दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को एकजुट रहने के लिए गुरु मंत्र बांट रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के लोकशक्ति कार्यालय में चुनाव से संबंधित बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने सातों जिले के अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नेताओं से मतदान केंद्र तक की सारी व्यवस्थाओं को देखने की बात कही.
चुनाव के लिए तैयार बीजेपी: मणिपुर और हरियाणा की हिंसा को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि "कही भी हिंसा हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मन को दुखी करने वाली है. हम सब जानते है मणिपुर हो या हरियाणा दोनों जगह भाजपा की सरकार है. यहां कानून का राज कायम है. सरकार कानून के मुताबिक अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है." नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "बीजेपी एमपी में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा की स्थानीय समिति से लेकर राज्य स्तर तक कि सारी तैयारियां चल रही है. वहीं उज्जैन में बुधवार को संभागीय स्तर की बैठक हो रही है. जहां सातों जिले के अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नेताओं से मतदान केंद्र तक की सारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की बात कही है."
-
मध्यप्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
2023 में भाजपा, मध्यप्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।#BJP4MP @BJP4MP pic.twitter.com/atpPpgyduD
">मध्यप्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 2, 2023
कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
2023 में भाजपा, मध्यप्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।#BJP4MP @BJP4MP pic.twitter.com/atpPpgyduDमध्यप्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 2, 2023
कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
2023 में भाजपा, मध्यप्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।#BJP4MP @BJP4MP pic.twitter.com/atpPpgyduD
कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हुआ: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. 2023 में भाजपा कांग्रेस को परास्त करके बहुमत की सरकार बनायेगी." वहीं कर्ज को लेकर मुफ्त में योजनाएं न देने के पीएम के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने यह बात फिजूल खर्च के लिए कही होगी, लेकिन जिस राज्य की आय ठीक है, जिस राज्य का जीडीपी अच्छी स्तिथी में है. आय के स्त्रोत अच्छी स्तिथी में है, वो कर्ज लेने की भी नियम अनुसार पात्रता रखता है. कोई भी राज्य जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाने के लिए स्वतंत्र होता ही है.