उज्जैन। बलात्कार केस में जेल में बंद रहे मिर्ची बाबा जेल से छूटने के बाद शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. 10 मिनट तक नंदी हॉल में जाने का इंतजार करते रहे. इसके बाद उन्हें गर्भगृह में जाने से रोक दिया गया. जिससे वे नाराज हो गए और नंदी हॉल में महाकाल के दर्शन करते हुए जोर जोर से सत्ता परिवर्तन की प्रार्थना करने लगे. मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार के दौरान राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ था. मिर्ची बाबा शिवराज सरकार के खिलाफ हमेशा बोलते आए हैं.
मिर्ची बाबा ने की सत्ता परिवर्तन की मांग: उज्जैन पहुंचे मिर्ची बाबा को महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहले तो 10 मिनिट इंतजार कराया गया, इसके बाद उन्हें गर्भ गृह में जाने की इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद वे नाराज हो गए और नंदी हॉल में दर्शन कर महाकाल से प्रार्थना करते हुए तेज आवाज में चिल्लाने लगे. प्रार्थना करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि " एक संत को दर्शन करने से रोका जा रहा है. हे महाकाल दया करना और इस बार मध्य प्रदेश में सत्ता परिर्वतन कर देना. संत पीड़ित हो रहे हैं, दुखी हो गए हैं. आज तेरे दरबार में एक संत चिल्ला रहा है. झूठे केसों में फंसाया जा रहा है."
ये भी पढ़ें... |
कमलनाथ को सीएम बनाने की बात कही: वहीं मीडिया से बात करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि कलेक्टर से बात करने के बाद भी मुझे रोक दिया जाता है. मैं कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूं, इसलिए मुझे रोक दिया गया, महाकाल दण्डित करेंगे. नंदी हाल में महाकाल के दर्शन करते हुए जोर-जोर से सीएम शिवराज सिंह को हटाने की प्रार्थना करने लगे. साल में 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ था. उस समय मिर्ची बाबा अपने विवादित बयान देने और बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते आए हैं. वही 2022 में मिर्ची बाबा पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. 8 अगस्त 2022 को मिर्ची बाबा पर मामला दर्ज हुआ था. तभी से सेंट्रल जेल भोपाल में बंद रहे, मिर्ची बाबा अभी फिलहाल बरी हो चुके हैं.