उज्जैन। विद्युत कंपनी के मक्सी रोड कार्यालय से 26 लाख रुपए (electric meter stolen in ujjain) के मीटर चोरी हो गए. चोरी की घटना का पता चलने पर अधिकारी ने गुरुवार को माधवनगर थाने में आवेदन दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
महीनों से चल रहा है नए मीटर लगाने का काम
नए मीटर को निकालने पर पुराना मीटर विभाग के स्टोर एनर्जी मीटर विद्युत कंपनी के मक्सी रोड जोन कार्यालय के स्टोर में रखे जाते हैं. स्टोर में जमा किये गए प्रत्येक मीटर की कीमत 1536 रुपए है. स्टोर से 1717 मीटर चोरी हो गए हैं. इनकी कीमत 26,37,317 रुपए बतायी जा रही है.
कार्यालय में मचा हड़कंप
विभाग को चोरी का पता उस समय चला जब कर्मचारी आकाश राठौर ने स्टोर खोला. लाखों के मीटर चोरी होने की घटना का पता चलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामले में अधिकारियों ने माधव नगर थाने में आवेदन दिया.
एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि चोर खिड़की की ग्रिल काटकर आए थे. जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसआई महेंद्र मकाश्रे ने स्टोर संभालने वालों के नाम अधिकारियों से पूछे तो वे नाम ही नहीं बता पाए. नतीजतन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी है, लेकिन जांच शुरू कर दी है. वहीं अधिकारियों ने भी विभागीय जांच का कहा है.