ETV Bharat / state

उज्जैन में 26 लाख रुपये के मीटर चोरी, जिम्मेदारों ने थाने में आवेदन देकर की खाना पूर्ति

उज्जैन में 26 लाख रुपये से अधिक के मीटर चोरी होने का मामला सामने आया है. मीटर चोरी होने से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

उज्जैन बिजली विभाग
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 11:34 AM IST

उज्जैन। विद्युत कंपनी के मक्सी रोड कार्यालय से 26 लाख रुपए (electric meter stolen in ujjain) के मीटर चोरी हो गए. चोरी की घटना का पता चलने पर अधिकारी ने गुरुवार को माधवनगर थाने में आवेदन दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महीनों से चल रहा है नए मीटर लगाने का काम
नए मीटर को निकालने पर पुराना मीटर विभाग के स्टोर एनर्जी मीटर विद्युत कंपनी के मक्सी रोड जोन कार्यालय के स्टोर में रखे जाते हैं. स्टोर में जमा किये गए प्रत्येक मीटर की कीमत 1536 रुपए है. स्टोर से 1717 मीटर चोरी हो गए हैं. इनकी कीमत 26,37,317 रुपए बतायी जा रही है.

कार्यालय में मचा हड़कंप
विभाग को चोरी का पता उस समय चला जब कर्मचारी आकाश राठौर ने स्टोर खोला. लाखों के मीटर चोरी होने की घटना का पता चलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामले में अधिकारियों ने माधव नगर थाने में आवेदन दिया.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि चोर खिड़की की ग्रिल काटकर आए थे. जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसआई महेंद्र मकाश्रे ने स्टोर संभालने वालों के नाम अधिकारियों से पूछे तो वे नाम ही नहीं बता पाए. नतीजतन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी है, लेकिन जांच शुरू कर दी है. वहीं अधिकारियों ने भी विभागीय जांच का कहा है.

उज्जैन। विद्युत कंपनी के मक्सी रोड कार्यालय से 26 लाख रुपए (electric meter stolen in ujjain) के मीटर चोरी हो गए. चोरी की घटना का पता चलने पर अधिकारी ने गुरुवार को माधवनगर थाने में आवेदन दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महीनों से चल रहा है नए मीटर लगाने का काम
नए मीटर को निकालने पर पुराना मीटर विभाग के स्टोर एनर्जी मीटर विद्युत कंपनी के मक्सी रोड जोन कार्यालय के स्टोर में रखे जाते हैं. स्टोर में जमा किये गए प्रत्येक मीटर की कीमत 1536 रुपए है. स्टोर से 1717 मीटर चोरी हो गए हैं. इनकी कीमत 26,37,317 रुपए बतायी जा रही है.

कार्यालय में मचा हड़कंप
विभाग को चोरी का पता उस समय चला जब कर्मचारी आकाश राठौर ने स्टोर खोला. लाखों के मीटर चोरी होने की घटना का पता चलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामले में अधिकारियों ने माधव नगर थाने में आवेदन दिया.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि चोर खिड़की की ग्रिल काटकर आए थे. जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसआई महेंद्र मकाश्रे ने स्टोर संभालने वालों के नाम अधिकारियों से पूछे तो वे नाम ही नहीं बता पाए. नतीजतन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी है, लेकिन जांच शुरू कर दी है. वहीं अधिकारियों ने भी विभागीय जांच का कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.