उज्जैन। जिले की महिदपुर तहसील में ईदगाह के पीछे मोची खेड़ा रोड़ पर एक मारुति वैन पलटी खाकर पानी के अंदर चली गई. बता दें कि उस वैन में ड्राइवर के अलावा और कोई नहीं था.
यह घटना बीती रात अधिक बारिश होने के कारण पुलिया पर अधिक पानी होने की वजह से रोड़ पर आती हुई एक वैन पलटी खाकर पानी के अंदर समां गई. वहीं बता दें कि मारुति वैन को निकालने का लिए बैरिकेट को हटाकर निकाला गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच की.