उज्जैन। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रदेश भर में लॉक डाउन घोषित किया गया है. ऐसे में पहले से निर्धारित कई शादियां कैंसिल कर दी गई हैं . तो वहीं कई शादियां बिना बैंड बाजा और बाराती के लॉक डाउन के बीच संपन्न हो रही हैं. ऐसी ही एक शादी उज्जैन जिले के महिदपुर नगर की बेटी आदिति सुपुत्री संजू विमल डोसी की शादी रतलाम जिले में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे मनोज कोठारी के पुत्र भावेश के साथ बुधवार को काटजू नगर स्थित निवास पर परिजनों की उपस्थिति में कराई गई. इस दौरान बारातियों का सैनिटाइजर से स्वागत किया गया.
दरअसल, करोना के संक्रमण काल में भी बिना बैंड बाजे के मास्क और सैनिटाइजर के साथ में लॉक डाउन में सात वचनों में नव दंपत्ति शादी के गठबंधन में लॉक हो रहे हैं. 6 मई बुधवार को महिदपुर नगर की बेटी अदिति सुपुत्री संजू विमल डोसी की शादी रतलाम जिले में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे व मनोज कोठारी के पुत्र भावेश के साथ काटजू नगर स्थित निवास पर मात्र 25 परिजनों की उपस्थिति में सादगी के साथ विवाह हुआ. इस दौरान सभी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए, लॉक डाउन के नियमों का भी पालन किया.
खास बात यह रही की नवयुवक ने कोरोनावायरस के संक्रमण काल को नष्ट होने की कामना के साथ विवाह के वेदी के यज्ञ में आहुति भी दी. शुभ मुहूर्त में दिन में साढ़े 12 बजे घर पर ही फेरे हुए. तस्वीर लेने के लिए क्षण भर के लिए मास्क नव दंपति ने हटाया. शादी प्रशासन के पूरे गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ बिना तामझाम के संपन्न हुई.