उज्जैन| बारात तो आपने बहुत देखी होंगी और बारात में अकसर दूल्हे को घोड़ी चढ़ते देखा होगा, लेकिन क्या आपने दुल्हन को घोड़ी चढ़ते देखा है. उज्जैन में हुए एक कार्यक्रम में दुल्हन घोड़ी पर बारात ले जाते हुए दिखी और उसके आगे बाराती मस्ती से झूमते नाचते रहे.दुल्हन काले कलर का चश्मा लगाकर बारात के साथ नाचते हुए होटल के गेट तक पहुंची, बारात के पहुंचने पर बाकायदा दुल्हन की तरह दूल्हे ने बारातियों का स्वागत किया.
दूल्हे की जगह घोड़ी पर दुल्हन बैठी हुई थी, दुल्हन. शहर के निजी होटल में इंदौर के महेश्वरी परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा बने समाज के लोगों ने गेट टूगेदर का कार्यक्रम रखा था. जिसमें हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर प्रोसेशन और रिसेप्शन का कार्यक्रम भी रखा था. लेकिन इस प्रोसेशन कार्यक्रम में वंदना अपने पति को लेने घोड़ी पर बैठ कर गई है.
महेश्वरी समाज से जुड़े लोग हर साल इस तरह के कार्यक्रम करते हैं. जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ाने, उनको सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं और यही थीम पर इस बारात का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला वंदना अपने पति को लेने बैंड-बाजा-बारात के साथ निकली.