उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में बुजुर्ग महिला ने बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. महिला 3.5 फुट का बैरिकेडिंग कूदकर नंदी हॉल में प्रवेश कर गई. वहां खड़े पुलिस कर्मचारी और मंदिर समिति के कर्मचारियों ने बुजुर्ग महिला को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. वह भगवान महाकाल को जल चढ़ाने के लिए गर्भगृह में जाने की बात करती रही. अंततः कर्मचारियों को महिला के सामने हार माननी पड़ी और बुजुर्ग महिला को गर्भगृह में जाने दिया गया. उसने भगवान महाकाल को जल अर्पित किया और चुपचाप वहां से चली गई.
आम लोगों के लिए तीन दिन गर्भ गृह में प्रवेश बंद : महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों गर्भगृह में प्रवेश बंद है. मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार को गर्भगृह में रोक है. सिर्फ 1500 की रसीद देकर दो लोग दर्शन कर भगवान को जल अर्पित कर सकते हैं. ये महिला भीड़ की वजह से भगवान के दर्शन दूर से नहीं कर पा रही थी, जिससे वह गुस्सा हो गई. इस दौरान उसने अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. जिस जगह महिला बैरिकेडिंग के पार खड़े होकर दर्शन कर रही थी, उस जगह पर ₹250 देकर दर्शन करने वालों की व्यवस्था है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
4 दिन 4 घंटे तक सबके लिए छूट : बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर की फर्स्ट बैरिकेडिंग से ₹250 की रसीद कटवा पर दर्शन करने वालों के लिए व्यवस्था की गई है. वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार का दिन में गर्भगृह में प्रवेश बंद रहता है. क्योंकि इन दिनों मंदिर में बहुत भीड़ हो रही है. मंगलवार से शुक्रवार तक 12:30 से 4:30 तक आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह खोला जाता है, वह भी निःशुल्क सुविधा के साथ. इससे श्रद्धालु बड़ी आसानी से भगवान महाकाल के शिवलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक कर सकते हैं.