उज्जैन : बारह ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल का हर साल तीज त्योहार के अनुसार विशेष श्रृंगार किया जाता है. वहीं बाबा के आंगन को भी त्योहार के हिसाब से रूप दिया जाता है. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा का सुबह भस्म आरती के दौरान श्रृंगार किया गया तो वही देर शाम बाबा का श्रृंगार तिरंगे के रुप में हुआ.
हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल से
बाबा महाकाल की हर रोज सुबह 4 बजे भस्म आरती की जाती है. हर त्योहार की शुरुआत भी बाबा से ही होती है. जिसमें पंडित त्योहार अनुसार जंकल्याम के लिए विशेष पूजन पंचाभिषेक करते हैं. यही कारण है कि गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल का केसरिया, सफेद और हरे रंग से श्रृंगार किया गया.
30 हजार से ज्यादा लोगों ने किए बाबा के दर्शन
अल सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा का विशेष पूजन पंचाभिषेक किया गया था, जिसमें पंडित बाला गुरु ने जानकारी देते हुए कहा की गणतंत्र दिवस पर प्रातः काल समस्त विश्व कल्याण, जनकल्याण के लिए बाबा महाकाल का विशेष पूजन अभिषेक किया गया, तिरंगे स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार कर कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की गई. इस दौरान तकरीबन 30 से 32 हजार लोगों ने बाबा के दर्शन किए.