उज्जैन। सावन माह के पहले सोमवार पर उज्जैन के राजा बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हालचाल जानने निकले. बाबा महाकाल ने प्रजा को चंद्रमौलेश्वर के रूप में दर्शन दिए. सवारी शुरू होने से पहले परंपरा अनुसार पूर्व सभा मंडप में कलेक्टर, एसपी, एडीएम ने बाबा महाकाल की पूजा और आरती की. इसके बाद बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकले.
पुलिस बैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
परंपरा के अनुसार मंदिर के बाहर पुलिस की तरफ से राजा महाकाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कोरोना गाइडलाइन के चलते सवारी में सिर्फ अनुमति प्राप्त लोगों को शामिल होने की अनुमति थी. कोविड के कारण महाकाल का सवारी मार्ग भी पिछली बार की तरह छोटा रहा. सवारी के दौरान पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था.
पूरी सवारी मार्ग पर बिछाया गया था रेड कारपेट
बाबा महाकाल की पहली सवारी के मौके पर सवारी मार्ग पर जगह-जगह सुंदर रांगोली बनाई गई थी. इस दौरान पूरे सवारी मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया गया था. महाकाल की सवारी हरसिद्धि मंदिर के सामने से होते हुए नृसिंह घाट और झालरिया मठ से रामघाट पहुंची. रामघाट पर क्षिप्रा जल से महाकाल के पूजन के बाद सवारी फिर मंदिर की तरफ चल पड़ी.
मंदिर में दर्शन के लिए बिगड़ी व्यवस्था
इधर सावन के पहले सोमवार पर ही महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था बिगड़ गई. उम्मीद से कई गुना ज्यादा भीड़ आ जाने के बाद महाकाल मंदिर के एंट्री गेट 4 की बैरिकैडिंग टूट गई. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही दिन मंदिर प्रशासन का प्री-बुकिंग वाला प्लान फेल हो गया. भीड़ के बेकाबू होने के बाद सभी को दर्शन करने के लिए मंदिर में एंट्री दे दी गई.
महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, बच्ची और महिला को कुचलते हुए मंदिर पहुंचे लोग, देखें Video
अगले सोमवार को नहीं बिगड़ेगी स्थिति
इस घटना के बाद महाकाल मंदिर ने नया प्लान तैयार कर लिया है. सोमवार को बिगड़े हालातों को देखते हुए बुधवार से नए प्लान के तहत दर्शनार्थियों को मंदिर में एंट्री दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा है कि पहले दिन इतनी भीड़ हो जाने के कारण प्लान फेल हो गया. लेकिन अब बुधवार से नए प्लान के तहत दर्शनार्थियों को दर्शन करवाए जाएंगे, साथ ही अगले सोमवार को दर्शन के लिए नई व्यवस्था की जाएगी.